हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता ने बजरंग दल को आतंकी संगठन बताया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) बजरंग दल के गुरु रहे हैं, लेकिन अब “गुरु-चेला का रिश्ता बदल गया है” जिससे बीजेपी और आरएसएस के लिए बजरंग दल सिरदर्द बन गया है।

इंदौर के कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अमीनुल सूरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर बजरंग दल को आतंकी संगठन बतायाहै। उन्होंने बजरंग दल पर हालिया घटनाओं को लेकर गंभीर आरोप लगाए। सूरी ने कहा कि “कौन क्या पहनेगा और कौन किसके साथ घूमेगा” यह सब बजरंग दल तय करेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि हाल ही में बजरंग दल ने एक डिलीवरी बॉय के कपड़े उतरवाए और नगर निगम की टीम पर हमला किया, जिसके खिलाफ 12 घंटे बाद ही एफआईआर दर्ज हुई। इसीलिए इस संगठन को सरकार को बैन करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Veer Bal Diwas 2024: सीएम डॉ मोहन ने गुरुद्वारे में टेका माथा, साहिबजादों की वीरता और शौर्य को किया याद, मुख्यमंत्री ने की ये बड़ी घोषणा

संगठन को बदनाम करने की साजिश- बजरंग दल के संयोजक

वहीं कांग्रेस नेता के इस ट्वीट के बाद बजरंग दल के संयोजक ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सूरी का बयान “मुस्लिम नेता का दर्द” है। उन्होंने दावा किया कि बजरंग दल लव जिहाद के मामलों पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई कर रहा है, जिससे उनके खिलाफ षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। बजरंग दल ने सूरी पर “संगठन को बदनाम करने की साजिश” रचने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की बात कही है।

ये भी पढ़ें: BREAKING: महिला TI समेत 4 आरक्षक निलंबित, इस वजह से हुई कार्रवाई

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m