शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से 8 लोगों की मौत के मामले में सियासत गरमा गई है। विपक्ष सरकार और नगर निगम प्रशासन पर हमलावर है। इस बीच कांग्रेस ने पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन कर दिया है।इस समिति में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विधायक जयवर्धन सिंह, विधायक भंवर सिंह शेखावत, विधायक महेश परमार, विधायक प्रताप ग्रेवाल शामिल है। यह कमेटी मौके पर जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगी। इसके बाद जांच कर विस्तृत रिपोर्ट मध्य प्रदेश कांग्रेस को सौंपेगी।
READ MORE: इंदौर में दूषित पानी बना मौत का कारण: महापौर ने माना- 7 लोगों की गई जान, सरकारी आंकड़ों में सिर्फ 3 मौतें दर्ज
बता दें कि इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं शहर के अलग-अलग अस्पतालों में सैकड़ों लोगों का इलाज अभी जारी है। इनमें से कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सीएम मोहन भी घटना में पीड़ित लोगों से मिलने इंदौर पहुंच चुके हैं।
READ MORE: इंदौर दूषित पानी कांड: 8 मौतों पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से 2 जनवरी तक मांगी स्टेटस रिपोर्ट
अस्पतालों में भर्ती सभी मरीजों के इलाज के उचित दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी मरीज से पैसा नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा सरकार की ओर से भी जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। अब तक तीन लोगों पर कार्रवाई भी की जा चुकी है। पिछले 7 दिन में 1100 से ज्यादा लोगों का इलाज हो चुका है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


