हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बिना नंबर, बिना सीट बेल्ट और बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर तत्काल एक्शन लेने कहा गया है। लेकिन इंदौर में ऐसा कुछ होता दिखाई नहीं दे रहा है। बिना नंबर प्लेट की गाड़ियां सड़कों पर बेलगाम सरपट दौड़ रही है। बाल भिक्षुओं को पकड़ने वाली गाड़ी ही यातायात नियमों का उल्लंघन कर रही है।
दरअसल इंदौर को यातायात में नंबर वन बनाने के लिए लगातार नगर निगम और यातायात विभाग मुहीम चलाकर आम लोगों के चालान बनाता नजर आ रहा है। लेकिन इंदौर कलेक्टर ने बाल भिक्षु को पकड़ने के लिए जिस का गठन किया है वह खुद सड़कों पर बिना नंबर प्लेट के चल रही है। हैरान करने वाली बात यह है कि यह गाड़ी न तो यातायात विभाग को नजर आ रही है और न ही इंदौर आरटीओ को। बिना नंबर की तेज रफ्तार दौड़ रही कार का इंश्योरेंस है भी या नहीं यह भी जांच का विषय है।
इंदौर में जहां आम लोगों को समझाइश देकर यातायात नियमों का पालन करने कहा जा रहा है। लेकिन दूसरी तरफ पुलिसकर्मी, नगर निगम कर्मचारी या जिला प्रशासन के कर्मचारी ही नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कार में ब्लैक फिल्म हो या फिर गाड़ी के नंबर गलत लिखे हो, यातायात ने अपनी आंखें मूंद ली है। अब देखना यह होगा कि आखिर नियमों का उल्लंघन करने वाले सरकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई कब किया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक