चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला का उसी के गांव में रहने वाले दो युवकों ने अपहरण कर लिया। उसे कमरे में बंद कर गर्भपात की गोली खिला दी। जिसकी वजह से उसका 3 महीने का गर्भपात हो गया। पूरा मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
अपहरण कर मकान में ले गए परिचित
कनाडिया थाना प्रभारी सहर्ष यादव के मुताबिक, पीड़िता ने शिकायत की है कि कुछ समय पहले उसकी शादी राऊ में रहने वाले व्यक्ति से परिवार ने करवाई थी। उसके पति ने उसके भाई के घर पर छोड़ दिया था। पीड़िता जब अपने भाई के घर से नजदीक की दुकान पर दूध लेने के लिए जा रही थी। तभी बाइक पर सवार होकर आए पीड़िता के परिचितों ने उसका अपहरण कर लिया और नजदीक के एक मकान में ले गए।
गर्भपात कराया
जब पीड़िता ने अपहरणकर्ताओं को बताया कि वह 3 महीने की गर्भवती है तो आरोपी ने उसे खाने में कुछ मिला कर खिला दिया। इसके बाद उसके पेट में दर्द हुआ और उसे गर्भपात हो गया। इसकी जानकारी पीड़िता ने भाई को फोन लगाकर बताई। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।
पुलिस ने जांच के लिए किया टीम का गठन
घटना के बाद पीड़िता अपने भाई के साथ थाने पहुंची और मामले में दोनों बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया गया है। बताया जा रहा है कि पीड़िता के परिचित उसे शादी करने के लिए अपने साथ लेकर गए थे। लेकिन जब पीड़िता ने बताया कि उसे तीन माह का गर्भ है, तो इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने अपहरण सहित गर्भपात से संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए टीम का गठन कर दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें