चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह अपनी धर्मपत्नी के साथ इंदौर पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान देश में वोट का अधिकार को लेकर कांग्रेस के बनाए गए माहौल पर चर्चा की। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि चुनाव आयोग को प्रेस कॉन्फ्रेंस ना करते हुए हमारी मांगों पर ध्यान देने की आवश्यकता है, यह लोकतांत्रिक देश है।

दरअसल, पिछले 15 से 20 दिनों से पूरे देश में कांग्रेस और उसे जुड़े हुए गठबंधन वाले राजनीतिक दल चुनाव आयोग पर सावलिया निशान खड़े कर रहा है, जिसमें साफतौर पर कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग एक मशीनरी के रूप में काम कर रहा है। रविवार को इंदौर में पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भी मध्य प्रदेश से आवाज बुलंद की। उन्होंने साफतौर पर कहा कि बिहार में आज से राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा की शुरुआत की गई है। इसको लेकर मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।

ये भी पढ़ें: ‘… आगे एडजस्ट किया जाएगा’, जीतू पटवारी ने की डैमेज कंट्रोल की कोशिश! नाराज नेताओं से कर दिया ये वादा, PC शर्मा ने विरोध को बताया स्वाभाविक प्रक्रिया

बिहार चुनाव को लेकर कही ये बात

दिग्गी ने कहा कि साथ ही बिहार में आने वाले समय में चुनाव है और उससे पहले 65 लाख मतदाताओं के वोट डिलीट होने की बात सामने आई है, जो कि चौंकाने वाला मामला है। हमारी केवल यही मांग है कि देशभर में जितने भी वोटर हैं, उनकी लिस्ट हमें उपलब्ध करा दी जाए। हम भी चेक करना चाहते हैं कि किसके नाम हटे और किसके नाम जुड़े हैं।

ये भी पढ़ें: जिलाध्यक्ष की सूची के बाद राहुल गांधी और पटवारी के करीबी नेता का छलका दर्द, कहा- कांग्रेस अब अच्छे लोगों की पार्टी नहीं रही

GST पर भी खड़े किए सवाल

साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार के एक जिले महादेवपुर में वोटर लिस्ट की जानकारी जुटाने में 6 महीने का वक्त लगा, जबकि अनुराग प्रताप सिंह ठाकुर के पास 6 पार्लियामेंट सीट की जानकारी कहां से आ गई। उन्होंने जीएसटी के मामले में भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि आम व्यापारी को अलग-अलग स्लिप में टैक्स देना पड़ रहा है, यह बिल्कुल गलत है, इस पर भी सुधार होना चाहिए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H