चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर मामले में पुलिस के हाथ कई अहम सबूत लगे है। जांच पड़ताल में आपसी विवाद या पैसे के लेनदेन के कारण हत्याकांड की घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। बता दें कि बीते शुक्रवार को खेत में नग्न अवस्था में दो अज्ञात व्यक्तियों की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था।
डबल मर्डर से फैली सनसनी: खेत में नग्न अवस्था में मिली दो लाश, शरीर पर चोट के निशान, जांच में जुटी पुलिस
पूरे मामले में इंदौर एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में स्थित एक खेत में दो लाशें मिली थी। लेकिन दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस ने जब जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि दोनों ही मजदूर हैं, और आपस में रिश्तेदार भी हैं। इसमें से एक व्यक्ति की पहचान 50 वर्षीय हरिराम नाम के व्यत्कि के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों के साथ बेरहमी से मारपीट करने के बाद हत्या की गई है। हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
MP बोर्ड के फर्जी पेपर बेचने का मामला: कोर्ट ने 3 आरोपियों को ठहराया दोषी, 2-2 साल की हुई सजा
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद और पैसे के लेनदेन की बात सामने आ रही है। वहीं दूसरे एंगल से भी पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि दोनों मृतक आपसी रिश्तेदार है, और मूलतः खरगोन जिले के रहने वाले थे। मृतक जहां रहते थे, उसके आसपास के भी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, साथ ही लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक