हेमंत शर्मा, इंदौर। Indore Firecracker Factory Blast: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में महू स्थित एक गांव में पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट (Firecracker Factory Blast) में झुलसे एक अन्य युवक की आज रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम उमेश चौहान है और वह महाराष्ट्र का रहने वाला था।

वहीं इस हादसे में घायल तीसरे शख्स की हालत नाजुक बनी हुई है। हाल ही में पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में एक घायल की हाल ही में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मृतक के परिवार वालों को उसकी मौत की सूचना दे दी गई है जिसके बाद उनका रो-रोकर बुरा हाल है। 

जिंदा जला बाइक रेसर: सूखे पत्तों के बीच घंटों जलती रही लाश, दोस्तों के साथ घूमने निकला था छात्र

Indore Firecracker Factory Blast: दरअसल, मंगलवार को इंदौर के महू क्षेत्र के अंबा चंदन पटाखा फैक्ट्री में अचानक ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए थे। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ब्लास्ट में झुलसे दतोदा निवासी रोहित पिता परमानंद की बीते बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। 

बाल-बाल बचे CM मोहन: जनसभा को संबोधित करने के दौरान टूटा मंच, देखें Video

बता दें कि इस पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में विधायक और पूर्व मंत्री कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने कहा था कि मामला बेहद गंभीर है। इस मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने घटनास्थल का भी जायजा लिया था। उन्होंने कहा था कि खेत में संचालित होने वाली फैक्ट्री अधिकारियों की नजर से कैसे छूट गई, इसकी जांच होनी चाहिए। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H