लोकसभा चुनाव शुरू होने से ठीक पहले आयकर विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है. आयकर विभाग ने मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के करीबियों के ठिकानों पर आज सुबह से ताबड़तोड़ छापे मारे हैं. आयकर विभाग ने मुख्‍यमंत्री कमल नाथ के ओएसडी प्रवीण कक्‍कड़ के इंदौर स्थित घर पर छापा मारा है. साथ ही राजेद्र कुमार मिगलानी के ठिकानों पर छापे मारे गए हैं. राजेद्र मिगलानी को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का ओएसडी बनाया गया था. हवाला के जरिए धन लेने का शक है. अब तक लगभग 9 करोड रुपये नगदी बरामद होने की खबर है.

मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी

इसके अलावा आयकर विभाग की टीमें इंदौर, भोपाल, गोवा, दिल्ली सहित देशभर में 50 ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं. आयकर विभाग ने अमीरा ग्रुप और मोजरबेयर के ठिकानों पर भी छापेमारी की है.

आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की दिल्ली से आयी टीम ने कक्कड़ के यहां विजय नगर स्थित आवास और उनसे संबंधित कुछ अन्य परिसरों पर छापे मारे. ओएसडी प्रवीण कक्‍कड़ के इंदौर स्थित घर पर छापे की कार्रवाई रविवार सुबह 3 बजे से शुरू हुई और अभी तक आयकर विभाग कक्‍कड़ के विजय नगर स्थित आवास में ही है.

सूत्रों ने बताया कि आयकर के छापों के दौरान जब्त दस्तावेजों की विस्तृत जांच की जा रही है. कक्कड़ राज्य पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी हैं. उन्हें गत दिसंबर में राज्य में कांग्रेस सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ का ओएसडी नियुक्त किया गया था. वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं रतलाम के निवर्तमान सांसद कांतिलाल भूरिया जब केंद्र की पूर्ववर्ती संप्रग सरकार में मंत्री थे, तब कक्कड़ उनके भी ओएसडी रहे थे. कक्कड़ का परिवार हॉस्पिटैलिटी समेत विभिन्न क्षेत्रों के कारोबार से जुड़ा है.