हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में दान पेटियों को खोलने का सिलसिला जारी है। पिछले तीन दिनों से चल रही गिनती में अब तक 1 करोड़ 37 लाख रुपए की राशि प्राप्त हुई है। इन दान पेटियों से जहां बड़ी मात्रा में नकद रुपए मिले, वही विदेशी मुद्राएं, सोने-चांदी के आभूषण और भगवान को संबोधित सैकड़ों श्रद्धालुओं के पत्र भी निकलें। इसके साथ ही गिनती के दौरान 500 और 2000 रुपए के बंद हो चुके नोट भी पाए गए।
दरअसल, मंदिर प्रबंधन के मुताबिक खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियां हर चार माह में खोली जाती हैं। इससे पहले जुलाई माह में पेटियां खोली गई थीं। जिसमें 1 करोड़ 68 लाख रुपए की राशि प्राप्त हुई थी। मंदिर की दान राशि की गिनती की पूरी प्रक्रिया पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए कड़ी निगरानी में की जा रही है। साथ ही पूरे कार्य की वीडियो रिकॉर्डिंग भी सुनिश्चित की गई है, ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
ये भी पढ़ें: उज्जैन सिंहस्थ 2028ः नगर निगम आयुक्त, महापौर के वित्तीय अधिकार दोगुने, तैयारियों की गति बढ़ाने सरकार ने लिया फैसला
न्यू ईयर पर उमड़ेगी भक्तों की भीड़
वहीं आगामी 31 दिसंबर और नववर्ष पर खजराना गणेश मंदिर में भारी भीड़ की संभावना है। हर वर्ष की तरह इस बार भी यहां देश-विदेश से हजारों भक्तों के आने की उम्मीद है। खजराना गणेश मंदिर न केवल आम श्रद्धालुओं बल्कि कई नेताओं, नामी उद्योगपतियों, खिलाड़ियों और फिल्म सितारों की भी आस्था का प्रमुख केंद्र रहा है। इंदौर के इस आस्था स्थल पर दूर-दूर से लोग दर्शन करने आते हैं। इसी वजह से यहां दान पेटियों में हर बार बड़ी राशि जमा होती है।
ये भी पढ़ें: रात 12 से सुबह 5 बजे तक पुलिस की गैर जरूरी यात्राओं पर रोक: MP में 4 जवानों की मौत के बाद नई गाइडलाइन जारी, लंबी दूरी की ड्यूटी पर जाने से पहले करना होगा ये काम
पौने दो करोड़ आने के संभावना
मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि बीते तीन दिनों से पैसे गिनने का काम जारी है। आज गिनती का चौथा दिन है। अब तक 1 करोड़ 37 लाख रुपये बैंक में जमा करा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 41 पेटियां है। पिछले बार 1 करोड़ 68 लाख रुपये दान के रूप में प्राप्त हुए थे। इस बार पौने दो करोड़ रुपये दान आने की संभावना है। यह भी बताया कि मंदिर में ई पेटियां भी लगाई है। ऑनलाइन के जरिए शुरुआत में पांच लाख रुपये प्रतिमाह के हिसाब से दान आ रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



