हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में किन्नर समाज की सियासत अब खुलेआम जंग में बदल चुकी है। एक सम्मेलन में पैसों के बंटवारे से शुरू हुआ विवाद अब आरोप, गिरफ्तारी, ब्लैकमेलिंग, फिनायल कांड और फरार पत्रकारों की सनसनी में तब्दील हो गया है। यह मामला सिर्फ समाज की अंदरूनी लड़ाई नहीं बल्कि प्रशासनिक लापरवाही और रसूखदारों की गठजोड़ का उजला उदाहरण बन चुका है।
सम्मेलन से शुरू हुई जंग – सपना हाजी बनाम सीमा गुरु
इंदौर में हुए एक किन्नर सम्मेलन में जब पैसों के हिस्से पर असहमति हुई, तब सपना हाजी और सीमा गुरु के बीच जमकर विवाद हुआ। दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की झड़ी लगा दी। स्थिति इतनी बिगड़ी कि विजयनगर, राजेंद्र नगर और पंडरीनाथ थानों में शिकायतों का सिलसिला शुरू हो गया। पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने मामले की जांच के लिए डीसीपी को निर्देश दिए। कुछ समय के लिए माहौल शांत हुआ, लेकिन यह सन्नाटा आने वाले विस्फोट का संकेत था।
सीमा गुरु के दरबार से वायरल हुआ वीडियो- पत्रकार पर बड़ा आरोप
इसी बीच सीमा गुरु के दरबार से एक विस्फोटक वीडियो सामने आया। वीडियो में एक फर्जी पत्रकार किन्नर के साथ हमबिस्तर दिखाई दिया। इस वीडियो ने इंदौर की हवा में आग लगा दी। इस सनसनीखेज वीडियो के आधार पर पुलिस ने फर्जी पत्रकार पंकज जैन और उसके साथी अक्षय के खिलाफ रेप, ब्लैकमेलिंग और धमकी जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया। लेकिन जैसे ही कार्रवाई की बारी आई, दोनों फर्जी पत्रकार रहस्यमय तरीके से गायब हो गए।
पुलिस जांच पर सवाल, 24 किन्नरों ने एक साथ पी ली फिनायल
पुलिस की जांच की सुस्ती और पक्षपात से नाराज होकर 24 किन्नरों ने सामूहिक आत्महत्या की कोशिश की। उन्होंने फिनायल पीकर विरोध जताया। घटना के बाद एमवाय अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई, और जवाहर मार्ग पर जबरदस्त हंगामा हुआ। यहां तक किननरों ने आत्मदाह करने तक का प्रयास कर लिया। इस हादसे ने पुलिस पर सीधा सवाल खड़ा कर दिया — आखिर इतने गंभीर आरोपों के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़ित आत्महत्या की कोशिश कर रहे हैं?
सपना हाजी गिरफ्तार, लेकिन कथित पत्रकार अब भी फरार
हंगामे के बाद पुलिस ने सपना हाजी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन पत्रकार पंकज जैन और अक्षय कुमारन अब भी फरार हैं। पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं, पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है। सवाल उठ रहा है — क्या फर्जी पत्रकार पत्रकारिता की आड़ में ब्लैकमेलिंग का रैकेट चलाया जा रहा था?
महामंडलेश्वर का बड़ा आरोप – “सपना हाजी से धमकियां मिल रही हैं”
इस बीच किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी भी मैदान में उतर आईं। उन्होंने खुलकर बयान दिया कि उन्हें सपना हाजी के गुट द्वारा डराया-धमकाया जा रहा है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की। लक्ष्मी त्रिपाठी का यह बयान आने के बाद मामला और ज्यादा राजनीतिक हो गया है।
अब राजनीति भी कूदी मैदान में
मामले ने तूल पकड़ा तो बीजेपी सांसद, पांच विधायक और नगर अध्यक्ष पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचे। उन्होंने न सिर्फ किन्नरों की सुरक्षा की मांग की बल्कि कहा कि सभी किन्नरों का मेडिकल परीक्षण और पहचान पत्र जारी किए जाएं ताकि असली-नकली की पहचान साफ हो सके। भाजपा नगर सुमित मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि किन्नर के इस विवाद से इंदौर की छवि धूमिल हुई है इस तरह के के विवाद की स्थिति आगे ना बने इसके लिए पुलिस को कड़े कदम उठाना चाहिए।इधर, सीमा गुरु का आरोप है कि इस पूरे रैकेट में सपना हाजी के साथ पंकज जैन, अक्षय और एक वकील भी शामिल हैं, जिन्होंने किन्नरों को धमकाकर पैसे ऐंठे और सामाजिक रूप से बदनाम करने की साजिश रची।
पूरा शहर अब पुलिस की अगली कार्रवाई पर नज़रें गड़ाए बैठा है। सवाल यह उठता है कि क्या पुलिस इस पूरे गिरोह का सच उजागर करेगी या एक बार फिर “प्रभावशाली लोगों की छाया” में मामला रफा-दफा कर दिया जाएगा? इंदौर में यह पहला मौका है जब किन्नर समाज की लड़ाई ने राजनीतिक गलियारों से लेकर मीडिया तक को हिला दिया है। अब देखना होगा कि कानून के तराजू में न्याय भारी पड़ता है या फिर रसूख और दबाव एक बार फिर सच्चाई को दफन कर देते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें