हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश का इंदौर आज रंगपंचमी के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध और पारंपरिक गेर से सराबोर नजर आया। इसे देखने के लिए लगभग 7 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ पहुंची थी। इस गेर में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी पहुंचे थे। गेर के दौरान एक ऐसा वाक्या भी देखने को मिला जिसे देखने के बाद मुख्यमंत्री ने भी इंदौर वासियों को सेल्यूट किया। गेर के दौरान एक एंबुलेंस वहां से गुजर रही थी जिसे देखते ही लाखों की भीड़ ने उसे रास्ता दिया। इसे देखकर मुख्यमंत्री ने कहा, इंदौर को सैल्यूट..ह्रदय से अभिनंदन।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- गेर के उल्लास और आनंद में डूबे पूरे राजवाड़ा में जहां तिल रखने की जगह न बची हो, कोई किसी को सुन न सके, वहां एक एंबुलेंस के गुजरने पर एक क्षण में रास्ता खाली होता देख अपने इंदौरी भाई-बहनों के लिए मेरे हृदय में प्यार व श्रद्धा और अधिक बढ़ गई।

दूसरों के लिए आप सभी के दिल में प्रेम और सहयोग की जो अनंत भावना है, वह आत्मसात करने योग्य है। हृदय से आभार और अभिनंदन व्यक्त करता हूं।

अलग-अलग राज्यों से आए लोग

इंदौर में पारंपरिक गेर में इस बार बड़ी संख्या में लोग अलग-अलग राज्यों से शामिल होने पहुंचे जिसमें नागपुर, हैदराबाद, उड़ीसा, पंजाब के लोग भी नजर आए। हर बार की तरह इस बार राजवाड़ा पर लगभग 7 लाख से ज्यादा लोग एकत्रित हुए। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक हर बार से ज्यादा इस बार लोगों की संख्या देखने को मिली। लोग शांतिपूर्ण तरीके से इंदौर के राजवाड़ा पर रंग पंचमी मनाते हुए नजर आए। 

इसके साथ इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने बताया कि 1000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा से चप्पे चप्पे पर नजर रखी गई। हुड़दंग करने वालों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है। इसके साथ ही गेर में शामिल होने पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस गैर को यूनेस्को में जगह दिलाने के लिए प्रयास करने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई भी दी। पारंपरिक गेर के अंदर इस बार 50 फीट ऊपर तक पानी फेंकने वाली पिचकारी फूल उड़ने वाली तोप और लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए जागरूक करने वाले गेर भी दिखाई दिए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H