हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में मजार को मंदिर में बदलने का मामला गरमाया हुआ है. मुस्लिम वर्ग मंदिर को मजार बता रहा, हिंदू वर्ग लंबे समय से मंगल नाथ बाबा का मंदिर होना बता रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मामले में ट्वीट कर धर्माचार्यों से सवाल पूछे हैं. पुलिस दोनों पक्षों के बयान लेकर जांच में जुटी है.

दरअसल इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित मोनी बाबा आश्रम नरवल में मजार को मंदिर में तब्दील करने का आरोप अल्पसंख्यक के लोगों ने लगाया है. यहां पर मंगल नाथ बाबा का मंदिर होना हिंदू वर्ग बता रहा है, तो वही उसे मुस्लिम वर्ग अपनी मजार बताता है. इंदौर कलेक्टर, डीसीपी, थाना प्रभारी सहित सभी अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों ही पक्षों से बातचीत की और समझाइश भी दी.

विभीषण पर महाभारत: बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने सिंधिया समर्थक विधायकों को बताया विभीषण, नेता प्रतिपक्ष बोले- कांग्रेस छोड़कर जाने वालों के साथ यही होना था

इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि मैं हिंदू धर्म/सनातन धर्म के धर्माचार्यों से एक प्रश्न पूछना चाहता हूँ। क्या किसी मज़ार पर मंदिर बनाना शुभ है ? ट्वीट होने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है.

एसीपी राजेश रघुवंशी का कहना है कि कलेक्टर कार्यालय से जमीन की जानकारी मांगी गई है. जानकारी आने के बाद पूरे मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. प्रथम दृष्टया मामला जमीन का नजर आ रहा है. इसके साथ ही दोनों पक्षों ने पुलिस को आवेदन दिया है. अब पुलिस दोनों पक्षों के बयान ले रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus