हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट (Firecracker Factory Blast) में झुलसे एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। वहीं इस हादसे में अन्य दो घायलों का इलाज जारी है।

दरअसल, मंगलवार को इंदौर के महू क्षेत्र के अंबा चंदन पटाखा फैक्ट्री में अचानक ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए थे। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ब्लास्ट में झुलसे दतोदा निवासी रोहित पिता परमानंद की आज बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

अधिकारियों की नाक के नीचे पटाखा फैक्ट्री का संचालन: महू पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट पर उषा ठाकुर का बड़ा बयान, दोषी अफसरों पर होगी कड़ी कार्रवाई

रोहित की मौत से परिजनों में मातम पसर गया। फिलहाल रोहित के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा। आपको बता दें कि जिस वक्त ब्लास्ट हुआ उस समय बारूद से बने हुए रस्सी बम कुछ ही दूरी पर रखे हुए थे, जिससे एक ही झोपड़ी में ब्लास्ट हुआ। दूसरी झोपड़ी तक आग नहीं पहुंची सकी वरना हरदा की तरह बड़ा हादसा हो सकता था।

OMG: चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरते-गिरते बची महिला, GRP के जवान ने बचाई जान, Video आया सामने

वहीं पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने कहा था कि खेत में संचालित होने वाली फैक्ट्री अधिकारियों की नजर से कैसे छूट गई, इसकी जांच होनी चाहिए। तहसीलदार और पुलिस के लोगों के भ्रमण के बावजूद पटाखा फैक्ट्री कैसे संचालित हो रही थी ? दोषी अधिकारियों पर कड़ी करवाई होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H