हेमंत शर्मा, इंदौर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। जिसमें मध्य प्रदेश में पदस्थ एलआईसी ब्रांच मैनेजर भी शामिल है। वहीं इंदौर जिले के महू में रहने वाला कारोबारी परिवार वहां फंसा हुआ है। बताया गया कि व्यवसायी अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने गए थे।
मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ। पहलगाम से करीब 6 किलोमीटर दूर बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। मारे गए लोगों में दो विदेशी नागरिक, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के लोग शामिल है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों ने पहले नाम पूछा और फिर गोलियों से भून डाला।
ये भी पढ़ें: MP में पहलगाम आतंकी हमले का विरोध: हिंदू संगठन और मुस्लिम समाज ने किया प्रदर्शन, पाकिस्तान-आतंकवाद का जलाया पुतला
इंदौर निवासी सुशील को भी मार डाला
पहलगाम आतंकी हमले में एमपी के अलीराजपुर जिले में स्थित एलआईसी की सैटेलाइट शाखा में पदस्थ सुशील कुमार नथानियल की भी जान चली गई। वहीं उनकी बेटी आकांक्षा के पैर में गोली लगी है। वे चार दिन पहले ही अपनी पत्नी जेनिफर का जन्मदिन मनाने के लिए बेटी आकांक्षा (30) और बेटे आस्टन (21) के साथ कश्मीर गए हुए थे। सुशील की पत्नी जेनिफर खातीपुरा के सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। वहीं घायल आकांक्षा सूरत में बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी करती है। सुशील का परिवार वर्तमान में इंदौर के वीणा नगर में रहता है। वे मूल रूप से अलीराजपुर के जोबट के रहने वाले थे।
ये भी पढ़ें: भगवान की कृपा है… पहलगाम आतंकी हमले में बाल-बाल बचे MP के कांग्रेस नेता, भागते समय बनाया VIDEO
महू का कारोबारी परिवार फंसा, सभी सुरक्षित
वहीं इंदौर जिले के महू के किशनगंज में रहने वाले होटल और प्रॉपर्टी कारोबारी सुमित शर्मा का परिवार वहां फंसा हुआ है। वे अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने गए थे। आतंकी हमले के दौरान सुमित शर्मा का परिवार घाटी के निचले हिस्से में मौजूद था। हमला होने से कुछ देर पहले ही सुमित शर्मा अपने परिवार के साथ बैसरन घाटी से नीचे आया था। फिलहाल पूरा परिवार सुरक्षित है। फिलहाल पहलगाम में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। पर्यटकों को निकाला जा रहा है। चप्पे-चप्पे पर सीआरपीएफ और आर्मी जवान तैनात हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें