हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में गणेश चतुर्थी के बैनर को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। मामला एमआईसी मेंबर राकेश जैन के प्रतिनिधि सूरज शर्मा से जुड़ा है, जिसने एक स्थानीय महिला से बैनर हटाने को लेकर विवाद के दौरान खुलेआम गुंडागर्दी की। इतना ही नहीं बंदूक दिखाकर धमकाया भी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, महिला ने जब बैनर निकालने का विरोध किया तो बीजेपी नेता राकेश जैन के प्रतिनिधि सूरज शर्मा ने पहले अपशब्द कहे और फिर बंदूक निकालकर उसे धमकाया। डर के चलते महिला ने किसी प्रकार की पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कराई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सूरज शर्मा महिला को डंडे और बंदूक के दम पर धमका रहा है।

ये भी पढ़ें: बीजेपी में एक परिवार एक पद का फॉर्मूला होगा लागूः नेता पुत्रों को नहीं मिलेगा कार्यकारिणी में स्थान

बताया जा रहा है कि सूरज शर्मा विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ का कट्टर समर्थक है और बीजेपी से जुड़े एमआईसी सदस्य राकेश जैन का करीबी प्रतिनिधि भी है। अब सोशल मीडिया पर यह मामला गरमाया हुआ है और लोग खुलेआम सवाल उठा रहे हैं कि आखिर सत्ता के रसूख के चलते महिला को धमकी देने वाले इस व्यक्ति पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है ?

ये भी पढ़ें: इंदौर में बारिश का कहर: खजराना में 3 मंजिला मकान ढहा, 150 घरों में घुसा पानी; आज सभी स्कूल बंद

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H