हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भाजपा कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सरकार न कार्यकर्ताओं की है और न ही अधिकारियों की है। अधिकारी योजनाओं का बंटाधार कर देते हैं। विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि जनता तक खुद योजनाओं की जानकारी पहुंचाएं।
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बीजेपी कार्यकर्ताओं का संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें मोहन सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय शामिल हुए। इस दौरान कैलाश ने मध्य प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। उन्होंने कहा कि इंदौर का नक्शा बदलने का काम करना हैं, स्वास्थ और शिक्षा में भी इंदौर को नंबर वन बनाना है। शहर में 500 करोड़ रुपए की सालाना मेडिकल टूरिज्म आने की क्षमता है।
गुना हादसे पर हुई कार्रवाई को लेकर CM की तारीफ
मंत्री विजयवर्गीय ने गुना भीषण अग्निकांड पर हुई कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की जमकर तारीफ की। कहा कि सरकार ऐसे चलती है, जैसी नौजवान सीएम ने शुरुआत की हैं। भाजपा विधायक मधु वर्मा की तारीफ करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि जो अपने आप को बब्बर शेर कहते थे, उनको चारों खाने चीत कर दिए।
सज्जन सिंह पर साधा निशाना
सज्जन सिंह वर्मा पर निशाना साधते हुए कैलाश ने कहा कि बड़ा बोलने से बड़ा आदमी नहीं बन जाता, बड़ा काम करने से बड़ा आदमी बनता है। लोग बड़ा-बड़ा बोलकर अपने आप को बड़ा समझते थे, जनता ने उनको छोटा कर दिया ये चुनाव इस बात का प्रमाण है।
सैम पित्रोदा के बयान पर पलटवार
मंत्री कैलाश ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आप भारत के संवेदनाओं और आस्था को क्या समझेंगे। विदेश में बैठकर कांग्रेस के नेताओं को जो मार्गदर्शन दे रहे है। इसलिए तो कांग्रेस के ये हाल हुआ है। भारत को समझने के लिए भारत का नजरिया चाहिए विदेश के नजरिए से अगर भारत को देखेंगे तो आप कभी सफल नहीं हो सकते।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक