हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के संयोगितागंज थाना इलाके में एक टीवी कलाकार से लूट किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सावधान इंडिया की कलाकार पूनम यादव अस्पताल में भर्ती मां से मिलकर घर लौट रही थी, तभी बीच रास्ते में पीछा कर दो बदमाशों ने उसका पर्स लूट लिया. उस पर्स में 2 iPhone समेत 2 लाख रुपए कीमती सामान थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. पूनम सावधान इंडिया, कुमकुम भाग्य सहित कई शो में काम कर चुकी है.

इंदौर की रहने वाली पूनम यादव मुंबई में टीवी शो में काम करती है. उसकी मां को हार्ट अटैक आया है. अरविंदो अस्पताल में भर्ती है. मां से मिलकर वो घर लौट रही थी. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उसका पीछा कर पर्स छीन लिया. कलाकार पूनम ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वो हाथ नहीं लगे.

2 iPhone समेत 2 लाख के थे कीमती सामान

टीवी कलाकार पूनम यादव ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि 23 नवंबर की रात करीब 11 बजे संयोगितागंज थाने में उनके साथ लूट की घटना हुई है. अस्पताल में भर्ती मां से मिलकर स्कूटी से घर जा रही थी. उसी दौरान पीछे से आ रहे दो बदमाश पर्स छीनकर भाग गए. पर्स में आईफोन 12 प्रो मैक्स, आईफोन एक्स, 15 हजार नगद, सोने के बाली और अन्य सामान थे. जिनकी कीमत करीब 2 लाख रुपए हैं.

इंदौर में सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

पालदा पवनपुरी कॉलोनी निवासी कलाकार पूनम यादव ने मामले की शिकायत संयोगितागंज थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पर्स छीनने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. सवाल ये भी उठ रहे हैं कि जब टीवी कलाकार के साथ इस तरह की वारदात हो रही है, तो आम इंसान कैसे सुरक्षित रहेगा.

इन शो में कर चुकी है काम 

बता दें कि टीवी कलाकार पूनम यादव मुंबई में टीवी शो करती हैं. सावधान इंडिया, कुमकुम भाग्य सहित कई शो में वह पार्टिसिपेट कर चुकी है. पिछले दिनों उनकी मां को हार्ट अटैक आया था. मां का इलाज अरविंदो अस्पताल में चल रहा है. तभी से वह इंदौर में रुकी हुई है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus