हेमंत शर्मा, इंदौर। कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Congress MP Shashi Tharoor) एक दिवसीय दौरे पर इंदौर (Indore )आए थे। इस बीच सांसद शहर के बाईपास स्थित निजी होटल में फाउंडेशन ऑफ इंडिया चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद महिलाओं ने सांसद के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है।

कांग्रेस सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। इस बार फिर सांसद का अलग क्रेज देखने को मिला है। फाउंडेशन ऑफ इंडिया चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम में सांसद पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं जुटी थी। कार्यक्रम खत्म होने के बाद महिलाओं ने उन्हें घेर लिया और फिर सेल्फी लेने का दौर शुरू हुआ।

MP में SP ने मंत्री के बेटे को कॉलर पकड़कर सीएम के मंच से उतारा VIDEO: पुलिस पर जनप्रतिनिधियों से अभद्रता करने के आरोप, शाह बोले- सुधर जाओ

उनके साथ सेल्फी लेने के लिए महिलाओं की कतार लगी हुई थी। कार्यक्रम स्थल से लेकर उनके गाड़ी में बैठने तक महिलाएं उनके साथ सेल्फी क्लिक करती रही। उन्होंने हर किसी के साथ खुशी-खुशी सेल्फी क्लिक की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Read More : ‘सारे मोदी चोर है’ राहुल गांधी ने ये कभी नहीं कहा: इंदौर में कांग्रेस सांसद शशि थरूर बोले- चुनावों के दौरान मेरे और कमलनाथ के बारे में क्या-क्या कहा, ये सबको पता है

लोकसभा सदस्यता पर उठाया सवाल

मंगलवार को कांग्रेस सांसद और पीसीसी चीफ कमलनाथ इंदौरा में रवींद्र नाट्यगृह में अधिवक्ताओं के संविधान का संरक्षण और संविधान का उत्थान विषय पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान दोनों नेताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने पर सवाल उठाया। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। थरूर ने राहुल गांधी ने चुनावी भाषण में तीन चार नाम लेकर कहा था। इन सब के नाम पर यह क्यों है। राहुल गांधी ने कभी नहीं कहा कि सारे मोदी चोर हैं। चुनावों के दौरान मेरे और कमलनाथ के बारे में क्या क्या कहा यह सबको पता है।

Read More : पन्ना में डिजिटल इंडिया फेल: गांव में नेटवर्क की समस्या, पहाड़ में कैंप लगाकर भरे जा रहे ‘लाडली बहना योजना’ के फॉर्म

Read More : CM शिवराज का कमलनाथ पर तंज: बोले- सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए कमलनाथ, वो मामा और चायवाला कैसे हो सकता है, अब उन पर उम्र हावी हो रही 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus