हेमंत शर्मा,इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के महिलाओं पर दिए  सूर्पणखा वाले बयान पर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस विजयवर्गीय और बीजेपी को घेरने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है। उसी बयान के विरोध में महिला कांग्रेस ने दो दिन पहले राजबाड़ा पर बिना अनुमति कैलाश विजकयवर्गीय का पुतला जलाया था और उन पर अभद्र टिप्पणी कर गाली दी थी।  वही कांग्रेस नेत्री ने ये भी कहा था कि ये तो कैलाश विजयवर्गीय का पुतला जलाया है। ऐसी टिप्पणी करने वाले को तो जिंदा जला देना चाहिए। 

कैलाश विजयवर्गीय के ‘शूर्पणखा’ वाले बयान का कांग्रेस विधायक ने किया समर्थन: कहा- इंदौर संस्कार वाली नगरी, पहनावे पर ध्यान रखना चाहिए, विवाद बढ़ने पर पलटे लक्ष्मण सिंह

वहीं अब इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता  दिनेश पाण्डे गुरु सराफा थाने पहुचे ओर आवेदन देकर शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष साक्षी शुक्ला व अन्य कांग्रेस नेत्रियों के खिलाफ  मामला दर्ज करने की मांग की है। वही पुलिस ने आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर कार्रवाई की बात कही है। 

महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कैलाश विजयवर्गीय को भेजा मानहानि का नोटिस, 3 दिन में मांफी मांगने को कहा, जानिए क्या है मामला ?

बता दें कि आज ही शहर कांग्रेस कांग्रेस की महिला अध्यक्ष साक्षी शुक्ला ने कैलाश विजयवर्गीय को मानहानि का नोटिस भेजा है। जिसमें उनके इस वक्तव्य को महिलाओं का अपमान बताते हुए सभी महिलाओं की मानहानि करने का उल्लेख किया गया है। हालांकि इस मानहानि के दावे पर वक्तव्य देते समय कांग्रेस नेत्री ने स्वयं भी एक ऐसा बयान दे डाला जिसमें उन्होंने इंदौर में बाहर से आकर हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाली लड़कियों को शहर का माहौल बिगाड़ने के लिए दोषी माना। 

कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान: मुख्यमंत्री शिवराज के नेतृत्व में लड़ा जाएगा चुनाव, मैं नहीं हूं सीएम कैंडिडेट, कांग्रेस पर कसा तंज – कितनी भी मेहनत कर ले वह सरकार में लौटने वाली नहीं है

जहां एक तरफ महिलाओं को जनरलाइज करके बयान देने पर कांग्रेस कैलाश विजयवर्गीय को घेर रही है, तो वही उनकी शहर कांग्रेस अध्यक्ष जनरलाइज करके हॉस्टल में पढ़ने वाली लड़कियों को दोषी बता रही है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus