हेमंत शर्मा, इंदौर। लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha election 2024) को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों अपने-अपने प्रत्याशियों के जीत के मंसूबे को लेकर मैदान में कूद पड़ी है। ऐसे में कुछ प्रत्याशियों के नामांकन फॉर्म टेक्निकल मिस्टेक के कारण रिजेक्ट हो गए है। ऐसा ही एक मामला इंडिया गठबंधन (india alliance) के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से मीरा यादव का खजुराहो (Khajuraho) से पर्चा निरस्त होने का मामला सामने आया था। इस मामले के बाद कांग्रेस ने बीजेपी (Congress- BJP) की तर्ज पर लीगल सेल का गठन कर लिया है।
हमारी नजर तो पहले से ही कांग्रेस प्रत्यशियों पर
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला का कहना है लीगल सेल के माध्यम से बीजेपी के प्रत्याशी पर नजर बनाए रखेगी कि बीजेपी के प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई प्रॉब्लम तो नहीं दे रहे हैं। कांग्रेस द्वारा बनाए गए लीगल सेल को लेकर बीजेपी लीगल सेल प्रभारी ने तंज कसा है। भूपेंद्र सिंह कुशवाहा एडवोकेट भाजपा लीगल सेल प्रभारी ने कहा कि बीजेपी से कांग्रेस कुछ तो सीख रही है, हालांकि यह उनका अंदरुनी ममला है। देर से जागे लेकिन अच्छा है कि वे भी नजर बनाए रखें और हमारी नजर तो पहले से ही कांग्रेस प्रत्यशियों पर बनी हुई है।
Read More:- GMC की गुमनाम चिट्ठी का मामलाः फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन करेगा जांच, फाइमा ने कमेटी गठित की
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक