हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से 11 वर्षीय मुकबधिर बालक आज सुबह से लापता हो गया था। शिकायत पर इंदौर पुलिस ने 6 घंटे में बच्चे को ढूंढ निकाला और परिजनों को सौंप दिया। इस बीच इंदौर पुलिस ने मुकबधिर बच्चे की पुलिस वाहन में घूमने की ख्वाहिश भी पूरी की।

शहर के सुबह राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में 11 साल का बालक अपने पिता अंकित के साथ सुबह करीब 9.30 बजे सब्जी खरीदने निकला था। जिसके बाद वह लापता हो गया। पिता ने राजेंद्र नगर थाना पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने बच्चे को ढूंढने के प्रयास में जुट गई। इस दौरान आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज के मदद से बच्चे को ढूंढ कर सही सलामत पिता को सौंप दिया गया।

10 रुपये के लिए मारपीट: जिला अस्पताल में इलाज कराने आए युवक ने पार्किंग शुल्क देने से किया मना, जमकर चले लात-घूंसे, वायरल हुआ VIDEO 

इस बीच बच्चे ने अपने पिता से पुलिस की गाड़ी देख कर उसमें घूमने की जिद की और पिता ने उसे मना कर दिया। पास में खड़े एक सब इंस्पेक्टर ने यह बात सुनकर थाना प्रभारी सतीश पटेल को बताई और थाना प्रभारी ने बच्चे को पुलिस वाहन में बैठाकर उसकी घूमने की ख्वाहिश को पूरा किया। साथ ही उसे आइसक्रीम खिलाकर घर के लिए रवाना किया। जिसके बाद बच्चा काफी खुश नजर आया।

जनप्रतिनिधियों को सरकार का तोहफा: महापौर, अध्यक्ष और पार्षदों का बढ़ा मानदेय, अब इतनी मिलेगा सैलरी और भत्ता

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus