हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक छात्रा के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बुधवार रात परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली 9वीं कक्षा की छात्रा ने फेल होने के डर से अपने ही घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वही मृतिका ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमे लिखा है कि मैं 9वीं क्लास में पास नही हो पाऊंगी,और मैं किसी लायक नही हूं।

नर्सिंग छात्रा ने हॉस्टल में लगाई फांसी: परिजनों का आरोप- रैगिंग से परेशान होकर उठाया कदम, जांच में जुटी पुलिस

दरसअल इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की सर्वहारा नगर में रहने वाली एक नाबालिग ने 9वीं क्लास में फेल हो जाने के डर से अपने ही घर मे बुधवार रात फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि मृतिका ने कुछ समय पहले ही 9वीं क्लास की परीक्षा दी थी और उसमें उसके पेपर बिगड़ गए थे जिससे वो कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रही थी जिसके कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

फांसी पर लटकी मिली युवक-युवती की लाश: इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

वही मृतिका ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें लिखा है कि मैं नौंवी क्लास में पास नही हो पाऊंगी, और मैं किसी लायक नहीं हूं। आपको पता चले उसके पहले मुझे पता चल गया कि मैं फेल हो गई हूं। मुझे जैसे ही पता चला तो मैंने यह सोचकर नींद की गोली खा ली कि मर जाऊं, लेकिन उससे कुछ नहीं हुआ। मम्मी मैं न पढ़ने में अच्छी हूं, न काम में। मैंने बहुत कोशिश की लेकिन अब में जी नहीं पाऊंगी। बाय मम्मी ध्यान रखना अपना।  वही परदेशीपुरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus