संदीप शर्मा,विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां नर्सिंग कॉलेज की एक छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वहीं परिजनों का आरोप है कि छात्रा ने रैगिंग से परेशान होकर ये आत्मघाती कदम उठाया है। वहीं जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

दर्दनाक हादसा: नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो रिक्शा को मारी टक्कर, मां-बेटे की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल


मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्रा का नाम शुभी चौरसिया है। वह विदिशा के शासकीय नर्सिंग कॉलेज के हॉस्टल में पढ़ाई कर रही थी। वहीं छात्रा के सुसाइड करने से कॉलेज और हॉस्टल परिसर में सनसनी फ़ैल गई है। वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी शुभी के साथ कॉलेज में रैगिंग होती थी और रैगिंग से परेशान होकर उनकी बेटी ने इतना बड़ा कदम उठाया है। मृतक छात्राके पिता का आरोप है कि उनकी बेटी पिछले 6 माह से डिप्रेशन में थी कई बार उसका इलाज भी कराया गया। परंतु कॉलेज की रैगिंग के कारण उनकी बच्ची  डिप्रेशन में थी और शायद उसने इसलिए इतना बड़ा कदम उठाया है।   

उमरिया में बच्चों पर शिक्षा का संकट: डीएवी स्कूल की मांग को लेकर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर के सामने दिया धरना, जमकर की नारेबाजी


वही इस मामले में नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल का कहना है कि मृतक शुभी चौरसिया अभी 1 महीने की छुट्टी पर गई थी अपना इलाज कराने। इसके अलावा वह हॉस्टल में किसी छात्रा के साथ रहना पसंद नहीं  करती थी। वह अपना सामान लेने या अन्य कामों से वह बाजार भी अकेले जाया आया करती थी। कई बार कालेज  प्रबंधन की कर्मचारियों द्वारा उसे रोकने का प्रयास भी किया गया उसे समझाइश दी गई लेकिन वह किसी की नहीं सुनती थी। साथ ही कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राएं और हॉस्टल में रहने वाली छात्राएं भी उसके साथ रूम शेयर करना पसंद नहीं करती थी क्योंकि वह थोड़ी सी हाइपर थी। फ़िलहाल इस पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं परिजनों के आरोप के आधार पर भी अन्य छात्राओं से पूछताछ की जा रही है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus