हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर का मजाक बना दिया है। निगम परिषद के बैठक कक्ष में सीए और डॉक्टरों के सम्मान समारोह का आयोजन निंदनीय है।

कांग्रेस नेता व नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह के महत्वपूर्ण स्थान पर केवल जनप्रतिनिधियों की बैठक होनी चाहिए। उनका कहना है कि नगर निगम के इस नए बैठक हॉल में लोकतंत्र की मर्यादा का उपहास उड़ाते हुए सीए और डॉक्टरों के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जो गलत है। उन्होंने कहा कि महापौर को इस तरह का कार्यक्रम किसी अन्य स्थान पर आयोजित करना चाहिए था।

दिव्यांग चित्रकार ने CM मोहन से की मुलाकात: पैरों से बनाई तस्वीर की भेंट, मुख्यमंत्री ने बढ़ाया हौसला, एक लाख प्रोत्साहन राशि देने किया ऐलान

इसके अलावा चिंटू चौकसे ने नगर निगम की माली हालत की भी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम पर फिजूल खर्च किया गया है। निगम के खजाने से करीब 5 लाख रुपये खर्च हुए हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि महापौर अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। जबकि नगर निगम की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने में नाकाम हैं।

‘इमरती देवी का पूरा रस निकाल दिया…’ पूर्व मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट, समाज विशेष को लेकर भी की अभद्र टिप्पणी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m