हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक ब्रोकर की दादागिरी देखने को मिली है. डॉक्टर औऱ ब्रोकर की कार आपस में टकरा गई. जिसके बाद ब्रोकर ने डॉक्टर की पिटाई कर दी. डॉक्टर पति को बचाने आई शिक्षिका पत्नी को ब्रोकर ने लात मार दिया. जिससे वो गिर गई. तमाशबीन बने रहे लोग मदद के लिए आगे तक नहीं आए. घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. लसूड़िया थाना क्षेत्र के अंशल टाउनशिप की घटना है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

10 हजार की इनामी आरोपी युवती गिरफ्तार

इधर इंदौर फॉरेक्स ट्रेडिंग मामले में पुलिस ने झारखंड से कमीशन बेस पर काम करने वाली 10 हजार रुपए के ईनामी आरोपी युवती को गिरफ्तार किया है. 500 करोड़ के घोटाले में अब तक 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. मामला विजय नगर थाना क्षेत्र का है, जहां फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर फर्जी ऑफिस खोलकर एप्लीकेशन के माध्यम से विदेशी नागरिकों को निवेश कराकर करोड़ों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था.

मासूम की जिद को पुलिस प्रशासन ने किया पूराः नन्हे “सिंघम” का थाने में मनाया जन्मदिन, केक भी काटा

इस मामले में मुख्य आरोपी अतुल और उसकी पत्नी पायल को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है. उसके बाद निक्की और फॉरेक्स ट्रेडिंग में कमीशन बेस पर काम करने वाली युवती शिल्पा को पुलिस झारखंड से गिरफ्तार किया है. बैंक खाते और अन्य डिटेल पुलिस खंगाल रही है.

City Crime: ग्वालियर में घर से बाहर बुलाकर बदमाशों ने शख्स को मारी गोली, भोपाल में अपहरण-मारपीट मामले में गैंगस्टर मुख्तार मलिक का बेटा गिरफ्तार

प्रवासी भारतीय सम्मेलन, पुलिस बल तैनात

प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर इंदौर को खूबसूरत और सुंदर बनाने का काम शुरू हो गया है. इंदौर में प्रवासी भारतीयों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 10 हजार से ज्यादा पुलिस बल तैनात किया जाएगा. इसके साथ ही आरएलडी और स्थानीय कैमरों से भी प्रवासी भारतीयों और एनआरएस पर सुरक्षा की दृष्टि से नजर रखी जाएगी. इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि प्रवासी भारतीयों को घर जैसा माहौल देने के लिए पुलिस जवानों को भाषा शैली की स्पेशल ट्रेनिंग भी दी जा रही है. इसके साथ साथ आने वाले प्रवासी भारतीयों को कोई परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus