चंकी बाजपेयी, इंदौर। Indore News: सेज विश्वविद्यालय में पांचवा दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें यूजी, पीजी और पीएचडी के कुल 500 छात्रों को डिग्रियां दी गईं। सेज विश्वविद्यालय इंदौर और मध्य भारत में शिक्षा के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है। विश्वविद्यालय को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के लिए NACC से A+ ग्रेड की मान्यता मिल चुकी है, जो इसके शैक्षणिक मानकों और सुविधाओं की गुणवत्ता को प्रमाणित करती है।
छात्रों को समग्र विकास का नजरिया देता है शैक्षिक कार्यक्रम
विश्वविद्यालय का शैक्षिक कार्यक्रम छात्रों को व्यावसायिक जीवन के लिए तैयार करने के साथ उन्हें समग्र विकास का नजरिया देता है, ताकि वे समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें। यहां अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार, कार्यशालाएं और सम्मेलन भी आयोजित किए जाते हैं, जिनसे छात्रों को विचार व्यक्त करने, नया ज्ञान पाने और भविष्य के अवसरों से जुड़ने का मौका मिलता है। इन्हीं विशेषताओं के आधार पर इस वर्ष पंचम दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें डी.लिट, पीएचडी, स्नातक और परास्नातक की डिग्रियां प्रदान की गईं।
5 डी.लिट और 35 पीएचडी उपाधियां दी गईं
कार्यक्रम में 2024-25 के यूजी और पीजी छात्रों के साथ 5 डी.लिट और 35 पीएचडी उपाधियां दी गईं। इसमें प्रबंधन, पत्रकारिता, विज्ञान-प्रौद्योगिकी, कला, वाणिज्य, कृषि, डिजाइन, फार्मास्यूटिकल, एडवांस कंप्यूटिंग और विधि जैसे विषय शामिल थे। चांसलर इंजीनियर संजीव अग्रवाल ने विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि ज्ञान और डिग्री का सही उपयोग जीवन में सफलता दिलाता है।
विश्वविद्यालय को A+ मान्यता मिली
उन्होंने बताया कि उच्च शैक्षणिक स्तर, शोध के प्रति समर्पण और छात्रों के समग्र विकास के कारण विश्वविद्यालय को A+ मान्यता मिली है। यह संस्थान अब मध्यप्रदेश के प्रमुख और उन्नत शिक्षण संस्थानों में गिना जाता है। यहां पढ़ने वाले छात्र न सिर्फ उत्कृष्ट शिक्षा पाते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए भी प्रेरित होते हैं।
लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद
चांसलर ने कहा कि समारोह के बाद हर विद्यार्थी अपने ज्ञान और कौशल को देश की सेवा और नए भारत के निर्माण में लगाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता मौजूद थे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित किया। पद्मश्री ए.एस. किरण कुमार और मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष प्रो. खेमसिंह दहेरिया ने भी उद्बोधन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चांसलर इंजीनियर संजीव अग्रवाल ने की। समारोह में विश्वविद्यालय के अधिकारी, प्राध्यापक, शोधार्थी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

