यत्नेश सेन,इंदौर। मध्य प्रदेश में महिलाओं अपराधों और बच्चियों से दुष्कर्म की घटना बढ़ती जा रही है. बीते दिन भी इंदौर में एक मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया था. इन घटनाओं की रोकथाम के लिए जिला महिला कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम डीआईजी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है. इधर इंदौर में ही भंवरकुआं पुलिस ने 4 शातिर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है.

जनजातीय गौरव दिवस पर एमपी में सरकारी अवकाश: सरकारी दफ्तर, स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद, आदेश जारी

इंदौर जिला महिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण की अध्यक्ष रीता डागरे ने बताया कि मध्यप्रदेश में कुछ वर्षों से नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म की घटना बढ़ती जा रही है. सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बात करती है, लेकिन लगातार 6 माह से नाबालिगों के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आ रही है. डागरे ने आगे बताया कि प्रदेश में अब हर गली मोहल्लों सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की ओर साथ ही प्रदेश की शराब दुकानों के समय परिवर्तन की भी मांग की गई.

CM शिवराज की बड़ी घोषणा: वन्य प्राणियों के हमले से मौत होने पर अब मिलेगा दोगुना मुआवजा, पत्नी के साथ बांधवगढ़ में बाघों के भी किए दीदार

4 शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार

इधर इंदौर की भंवरकुआं पुलिस ने 4 शातिर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी के 38 मोबाइल भी जब्त किए गए हैं. दरअसल शहर में मोबाइल चोरी जैसी घटनाएं लगातार सामने आती है. जिसमें पुलिस ऐसे ही शातिर मोबाइल चोरों को पकड़ने में सफलता मिली है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus