संजय विश्वकर्मा,उमरिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के दौर पर आए. बांधवगढ टाइगर रिज़र्व पहुंचे सीएम ने महत्वपूर्ण घोषणा की है. उन्होंने कहा कि वन्य प्राणियों के हमले से मौत होने की स्थिति पर आश्रित परिवार को अब 8 लाख मुआवजे की राशि दी जाएगी. घायलों का इलाज करवाया जाएगा और परिवार का ख्याल रखेंगे.

दरअसल इससे पहले मुआवजे की राशि महज 4 लाख थी. जिससे आश्रित परिवार का गुजर बसर नहीं हो पाता था. जिसको देखते हुए जिले के बांधवगढ टाइगर रिज़र्व के प्रवास पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुआवजे की राशि को दोगुना करने घोषणा की है.

आदरणीय सुमित्रा महाजन महिला होकर मर्द निकली: मेरी निगाह में भाजपा में कोई मर्द बचा ही नहीं, के.के. मिश्रा ने दिया विवादित बयान

इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सपत्नीक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों का दीदार किया. बांधवगढ़ के जैव विविधता केंद्र परिसर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वृक्षारोपण भी किया. आजीविका मिशन से जुड़ी स्वसहायता समूह की महिलाओं ने स्वनिर्मित उत्पाद मुख्यमंत्री को भेंट किया.

राष्ट्रपति के MP दौरे की मिनिस्टर इन वेटिंग लिस्ट जारी: शिवराज सिंह के ये मंत्री 3 जिलों में करेंगे द्रौपदी मुर्मू की अगवानी

बता दें कि 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन पर शहडोल में राज्यस्तरीय जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल होंगी. इसलिए सीएम शिवराज शहडोल में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद बांधवगढ़ में सपत्नीक ठहरे थे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus