चंकी बाजपेयी, इंदौर। दिल्ली कांस्टेबल की परीक्षा में परीक्षा के दौरान फिल्म ‘मुन्ना भाई’ की तर्ज पर एग्जाम में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग करने वाले एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है। शिकायत के अनुसार गांधीनगर पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसे उत्तर कौन बता रहा था, इसकी भी जांच की जा रही है।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह के मुताबिक गांधीनगर पुलिस द्वारा जितेंद्र काटना जिला भरतपुर राजस्थान के रहने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि वह दिल्ली कांस्टेबल की परीक्षा देने के लिए थाना क्षेत्र के ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में स्थित परीक्षा हॉल में बैठा हुआ था। परीक्षा की शुरुआत भी हो चुकी थी। वहां पर निरीक्षण के दौरान पता चला कि छात्र जितेंद्र ने एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग किया जा रहा है। 

इसके बाद उसे चेक करने के बाद तत्काल परीक्षा हॉल से बाहर लाया गया और मामले में परीक्षा नियंत्रण ने गांधीनगर थाने पर एक शिकायत की। जो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किया गया है, उसकी जांच की जा रही है। साथी अधिकारियों का कहना है कि वह किसी व्यक्ति से बात कर रहा था उसके बारे में भी जांच की जा रही है कि जो प्रश्नों के सीट में लिखे हुए थे उसके उत्तर उसे कौन बता रहा था परीक्षा एसएससी के द्वारा आयोजित की जा रही थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H