हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर शहर स्वचछ्ता में पूरे देश में नंबर वन स्थान मिला है। इंदौर के अलावा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, महू कैंट, बुधनी, अमरकंटक, नौरोजाबाद को भी स्वच्छता में अवॉर्ड मिला है। इंदौर शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहरो में 7 स्टार रेटिंग मिला है।

उपलब्धि-
नगर निगम ने नो थू-थू अभियान चलाया
सिंगल प्लास्टिक फेयरवेल पार्टी
इंटर्नशिप विथ मेयर जैसे नवाचार किए
वार्ड 49 के तिलक नगर क्षेत्र में बैकलेन में पोहा पार्टी
मूसाखेड़ी क्षेत्र में सूखे नाले में भजन संध्या का आयोजन

भोपाल- क्लीनेस्ट स्टेट कैपिटल का मिलेगा खिताब
गार्बेज फ्री सिटी में 5 स्टार, वाटर प्लस का भी अवार्ड
उपलब्धि-
5 तरह के कचरे की प्रोसेसिंग में हुआ बेहतर काम
सीएंडडी प्लांट, बायो सीएनजी, चारकोल प्लांट
कचरे के बेहतर ढंग से निपटारा करना

महू कैंट- कैंटबोर्ड में महू कैंट को मिला पहला स्थान
देश की 61 कैंट ने लिया था हिस्सा
उपलब्धि –
वेस्ट मटेरियल से देशभर की कैंटबोर्ड में सबसे बड़ा उद्यान बनाया
ट्रेंचिंग मैदान पर सीएनडी वेस्ट प्लांट भी तैयार किया
कैंटबोर्ड बिल्डिंग मटेरियल के वेस्ट से पैवर्स ब्लॉक बनाने का काम हो रहा

बुधनी- बुदनी नगर परिषद बनी देश का नंबर 1 कस्बा
स्वच्छता और वाटर प्लस में नंबर 1 का मिला ताज
25 हजार तक जनसंख्या वाले नगरों में बुदनी नंबर वन
उपलब्धि-
डोर टू डोर दोनों टाइम कचरा संग्रहण
लोगों को जागरुक कर गीला और सूखा कचरा अलग-अलग लिया
कचरा संग्रहण के बाद रीसायकिल से हर महीने एक लाख की आमदनी की

अमरकंटक- स्वच्छता में मिलेगा नेशनल अवॉर्ड
अनूपपुर की 6 नगरीय निकाय को ODF प्लस
अनूपपुर, जैतहरी, अमरकंटक, पसान, कोतमा, बिजुरी शामिल
3 नगरीय निकाय को GFC में मिली फर्स्ट रैंक
अमरकंटक, अनूपपुर, पसान को मिली फर्स्ट रैंक

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus