हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में हंस ट्रेवल्स के खिलाफ गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा। बसों में महिलाओं से अभद्रता और छेड़छाड़ की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, लेकिन प्रशासन की चुप्पी ने हालात को और गंभीर बना दिया है। ताजा मामले में बस के स्टाफ ने यात्रा कर रही महिलाओं से अश्लील हरकतें कीं। जिसके बाद शहरभर में आक्रोश फैल गया।
कई महीनों से हंस ट्रेवल्स के खिलाफ लगातार शिकायतें दर्ज हो रही हैं। यात्री बताते हैं कि कंपनी के स्टाफ का रवैया बेहद बदसलूकी भरा है। नशा कर वाहन चलाने की भी आशंका जताई गई है और न तो यूनिफॉर्म का पालन होता है, न ही पहचान पत्र का। बसों में सुरक्षा संबंधी जानकारी का अभाव है और ओवरलोडिंग का सिलसिला लगातार जारी है। शिकायतें पुलिस और आरटीओ तक कई बार पहुंच चुकी हैं, लेकिन कार्रवाई न होने से कंपनी का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है।
ये भी पढ़ें: बस में नेशनल खिलाड़ी से बैड टच का मामला: ड्राइवर-कंडक्टर समेत तीन गिरफ्तार, भोपाल से पुणे जा रही थी महिला
हिंदू संगठनों ने संभाला मोर्चा
इसी लापरवाही को लेकर अब हिंदू संगठनों ने खुलकर मोर्चा संभाल लिया है। उनका कहना है कि यदि प्रशासन अब भी कार्रवाई नहीं करता, तो संगठन सड़क पर उतरकर खुद बसों की जांच करेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि हंस ट्रेवल्स के अनेक कर्मचारी बिना पुलिस वेरिफिकेशन और बिना दस्तावेज़ों के काम कर रहे हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है। शहर में उठती आवाज स्पष्ट है कि इंदौर की सड़कों पर सफर करने वाली महिलाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों पर अब जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: दूसरी महिला के साथ पकड़ाया ASI, पत्नी-बेटे ने पुलिस चौकी में घुसकर चप्पलों से पीटा, VIDEO वायरल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

