हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में फिल्म पुष्पा की तर्ज पर अफीम की तस्करी (smuggling of opium) की जा रही थी. नारकोटिक्स विंग ने ट्रक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के पास से 80 किलो 250 ग्राम अफीम बरामद हुआ है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 2 करोड़ 40 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी सुजान राम मणिपुर से गुजरात के लिए 25 टन मक्का भरकर ले जा रहा था.

ट्रक में बना रखा था फिल्म पुष्पा के तर्ज पर गोपनीय केबिन

नारकोटिक्स की इंदौर विंग ने मुखबिर की सूचना पर महू नीमच रोड पर पहले ट्रक को रोका और ट्रक की तलाशी ली गई, तो पीछे ट्रक में 25 टन मक्का भरा मिला. पूरे ट्रक को चेक करने के बाद भी माल नहीं मिल रहा था. ड्राइवर सुजान से कड़ाई से पूछताछ की गई. इसके बाद उसने ड्राइवर सीट के नीचे गोपनीय स्थान बना कर रखा था. जिसके अंदर 80 किलो 250 ग्राम अफीम छुपाकर तस्करी कर रहा था. आरोपी अक्सर अकेला ही ट्रक पर चलता है. पुलिस पूछताछ में बताया कि वह माल मणिपुर से गुजरात की ओर ले जा रहा था. फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.

बीजेपी विधायक टी राजा का बड़ा बयान: मदरसों की जांच की मांग के साथ कैमरे लगाए जाने की भी उठाई आवाज

अब तक की अफीम की सबसे बड़ी कार्रवाई

नारकोटिक्स विंग एडिशनल एसपी हेमलता अग्रवाल ने बताया कि नारकोटिक्स विभाग में अब तक की प्रदेश की सबसे बड़ी कार्रवाई है. जिसमें 80 किलो 250 ग्राम अफीम पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस तस्करी करने वाले आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है. आरोपी से पूछताछ में और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

पूर्व बिशप पीसी सिंह को भेजा जेल: ED की पूछताछ में हुए कई अहम खुलासे, चर्च की कीमती जमीन को बेचा, कई काले कारनामों का दस्तावेज भी बरामद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus