कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर दौरे पर आए तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा ने बड़ा राजनीतिक बयान दिया है। टी राजा ने मदरसों की जांच की मांग की है। उन्होंने मदरसों को कैमरों से लैस किए जाने की भी आवाज उठाई है। कहा कि आतंकी घटनाओं के बाद पकड़े गए आतंकवादियों के मदरसों के लिंक सामने आते हैं।

हिंदू राष्ट्र को लेकर हैदराबाद के विधायक टी राजा बोले कि- 2024 के बाद 100 करोड़ हिंदू सामने आकर हिंदू राष्ट्र की मांग करेंगे। हिंदू राष्ट्र के स्वरूप पर फायर ब्रांड नेता टी राजा ने कहा कि गौ हत्या पर प्रतिबंध, लव जिहाद धर्मांतरण, लैंड जिहाद पर हिंदू राष्ट्र में प्रतिबंध लगेगा। टी राजा ने एआईएमआई एम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी पर भी निशाना साधा है। कहा कि ओवैसी मुसलमानों को बेवकूफ बना रहे हैं। असदुद्दीन ओवैसी मुसलमानों का नहीं बल्कि अपने और अपने परिवार का भला चाहते हैं। कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी जब तक है तब तक कोई भी अतीक अहमद बनने का नहीं सोच सकता, माफिया सुधर जाएंगे तो बचेंगे। नहीं सुधरेंगे तो ऊपर जाएंगे या दो गज जमीन के नीचे जाएंगे। समाज के लिए जो हानिकारक है उस पर ऐसी ही कार्रवाई होनी चाहिए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus