हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले एक शख्स को पाकिस्तानी लड़की ने शादी के 5 साल बाद धोखा दे दिया। इससे आहत होकर शख्स ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी से पहले एक वीडियो बनाया और सुसाइड नोट लिखकर अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाया था।

यह पूरा मामला जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के काजू कॉलोनी का आया है। बताया गया कि 4 जनवरी को सुनील लोहानी नामक युवक अपने ससुराल पहुंचा और घर के बाहर अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। आग से वह बुरी तरह जल गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

‘तलवार लेकर आता हूं काट डालेंगे’: अतिक्रमण हटाने गई महिला सरपंच के साथ मारपीट, मूकदर्शक बनी रही पुलिस, Video वायरल

किसी और से चल रहा था अफेयर

परिजनों ने इस पूरे मामले में सुनील की पत्नी रीना लोहानी पर आरोप लगाया है कि पाकिस्तान की रहने वाली रीना पहले भी तीन शादी कर चुकी है और यह चौथी शादी थी। अब अगली शादी करने के लिए उसका किसी और से अफेयर चल रहा था।

हिट एंड रन कानून का ये कैसा विरोध ? ड्राइवरों ने डंपर चालक को पहनाई चप्पलों की माला, चार आरोपी गिरफ्तार

जैसे ही इसकी जानकारी सुनील को लगी वह अपने ससुराल पहुंचा और घर के बाहर खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जिसके बाद उसे उपचार के लिए इंदौर के महाराजा यशवंत राव अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus