रायपुर. मध्य भारत के दो अहम शहर रायपुर और इंदौर के बीच एक ट्रेन सेवा की शुरुआत हो गई है, इंदौर -पुरी हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन इंदौर से रवाना हो गई है. इस ट्रेन के शुरू होने से इन दो शहरों के बीच कनेक्टिविटी मजबूत हुई है. काफी दिनों से दोनों शहरों के बीच रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने की मांग की जा रही थी. अब इंदौर-पुरी ट्रेन शुरू होने से कुछ हद तक लोगों को राहत मिलेगी . ये ट्रेन इंदौर, भोपाल, नागपुर के रास्ते राजनांदगांव, दुर्ग , रायपुर, बिलासपुर होते हुए पुरी जाएगी.
हमसफर की खूबियां
कैमरे से यात्रियों पर नजर रखी जाएगी जिससे यदी कोई संदेहास्पद गतिविधि करता है तो उसे तुरंत पकड़ा जा सके, ट्रेन में जीपीएस लगा है जिससे ये ट्रेन हर पल ट्रेस हो सकेगी . हर कोच में 6 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इसमें से चार कैमरे कोच के दोनों दरवाजों पर और दो कैमरे कोच के अंदर हैं. किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए हर कोच में फायर अलार्म भी लगाए गए हैं. इसके साथ ही हर कोच में दरवाजे के पास एलईडी स्क्रीन भी हैं. इस पर आगामी स्टेशन का नाम डिस्प्ले होने के साथ ही उसका नाम भी अनाउंस होता रहेगा.
आधुनिकाता से लैस इस ट्रेन में शौचालय के अंदर बेबी सीट भी है. यदि किसी पैसेंजर का छोटा बच्चा है तो वह उसे शौचालय में साथ ले जा सकता है.पुरुषों के लिए अलग से यूरिनल पॉट हैं. कोच खुशबूदार बने रहें, इसके लिए प्रत्येक कोच में तीन एयर फ्रेशनर हैं. हर सीट पर लाइट और चार्जिंग पॉइंट दिए गए हैं. इसके अलावा खास तरह के डस्टबिन और टी-टेबल भी लगी है.
हमसफर का किराया
रायपुर से इंदौर जाने के लिए 1460 रुपए खर्च करने होगा. हमसफर का किराया अन्य सुपरफास्ट,मेल एक्सप्रेस से अलग होता है. हमसफर के थर्ड एसी का किराया मेल या सुपरफास्ट के थर्ड एसी से के किराया से 1.15 गुना अधिक होता है. तथा इसमें 50 प्रतिशत टिकट की बुकिंग इस दर से होने के उपरांत प्रति 10 प्रतिशत टिकट बुक होने के बाद उस 10 प्रतिशत किराया में वृध्दि हो जाती है. इस ट्रेन के किराया में डायनमिक फेयर सिस्टम लागु किया गया है.
22 मई से नियमित समय से चलेगी…
हमसफर 22 मई से अपने नियमित समय से चलने लगेगी और हर मंगलवार इंदौर -पुरी एक्सप्रेस 12.40 बजे इंदौर से रवाना होगी और रायपुर अगले दिन बुधवार को को शाम 6 बजे पहुंचेगी. वहीं पुरी से ही पुरी -इंदौर हमसफर एक्सप्रेस बुधवार को रात 11.55 बजे रवाना होकर 2.15 पर रायपुर पहुंचेगी.
हमसफर का रूट
देवास,भोपाल,इटारसी,नागपुर,राजनांदगांव,दुर्ग,रायपुर,बिलासपुर,झारसुगड़ा,संबलपुर सिटी,अंगुल,भुवेनेश्वर,खुर्द रोड होते हुए पुरी पहुचेगी. इसी क्रम में पुरी से हमसफर ट्रेन वापस लौटेगी.