हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में हरदा ब्लास्ट हादसे के बाद इंदौर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। टीम ने भारी मात्रा में अवैध गैस सिलेंडर बरामद किया गया है। छापेमार कार्रवाई के दौरान करीब 300 टंकियां जब्त की गई है। बताया जा रहा है कि अवैध तरीके से गोदाम संचालित किया जा रहा था। जिसके बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की है।

दरअसल, इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र स्थित तंजीम नगर और खिजराबाद के घरों के अंदर ही अवैध सिलेंडरों का गोदाम बना रखा था। जहां से जिला प्रशासन और खाद्य विभाग की टीम ने 300 गैस सिलेंडर दो अलग-अलग गोदाम से जप्त किए हैं। इस पूरे मामले में खाद्य विभाग और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई की गई है।

अयोध्या जा रही बस हादसे का शिकार: ट्रक ने मारी टक्कर, तेलंगाना के 15 से अधिक यात्री घायल

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर टीम का गठन किया और खजराना क्षेत्र स्थित दोनों अवैध गोदाम पर टीम पहुंची । मौके से बड़ी मात्रा में सिलेंडरों को जब्त किया है। ये गोडाउन अख्तर और समद अपने मकान पर अवैध सिलेंडरों का भंडार इकट्ठा कर रखा था। जो कि घर पहुंचाने वाले डिलीवरी बॉय (हॉकर्स) से खरीदा जा रहा था। सूचना पर टीम ने कार्रवाई की। फिलहाल दोनों ही आरोपियों की तलाश की जा रही है।

PM Modi MP Tour: पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, इंदौर एयरपोर्ट से 3 KM तक रहेगा नो फ्लाइंग जोन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H