चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में ‘पुष्पा’ फिल्म की तर्ज पर चंदन की तस्करी की जा रही थी। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने अधिकारियों के बंगलों और हॉस्पिटल में लगे पेड़ को भी नहीं बख्शा। पुलिस ने दो दिनों तक भटकने के बाद 5 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला संयोगितागंज थाना क्षेत्र का है। 

चड्डी गैंग के बाद ‘ठक-ठक गैंग’: कार के सामने गिरने की एक्टिंग करता है युवक, फिर छाती पीटने लगता साथी, कार चालकों को ऐसे लगाते हैं चूना

बताया जा रहा है कि सरकारी एम वाय हॉस्पिटल परिसर सहित अधिकारियों के बंगले से भी चंदन के पेड़ चोरी हुए थे। जिसके बाद दो दिनों तक मालवा निमाड़ में भटकने के बाद पुलिस को सफलता मिली है। 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ खरीदारों के नाम भी सामने आए हैं। 

आदिवासी महिला दो बच्चों के साथ कलेक्टर कार्यालय के सामने बैठी भूख हड़ताल परः छह साल से लगा रही सरकारी दफ्तरों का चक्कर, जानिए क्या है मामला

इंदौर एडिशनल डीसीपी रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि विक्रम, शंकर, शहजाद, कमरुद्दीन सहित एक अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यूसुफ खान नामक व्यक्ति को उन्होंने चंदन का पेड़ बेचा है। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m