हेमंत शर्मा, इंदौर। एक अनजान नंबर से कॉल आता है, जिसे उठाते ही दूसरी तरफ मौजूद युवती अपने कपड़े उतारना शुरू कर देती है। इसके बाद न्यूड लड़की उसका स्क्रीनशॉट खींच लेती है। इसके बाद शुरू होता है ब्लैकमेलिंग और ठगी का खेल। दरअसल, इंदौर में सेक्सटॉर्शन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसका सबसे ज्यादा शिकारी युवा नहीं बल्कि 50 साल की उम्र से ज्यादा के लोग हो रहे हैं। क्राइम ब्रांच में अब तक इससे जुड़े करीब 158 मामले सामने आए हैं। जिसके बाद पुलिस ने इस गिरोह को दबोचने के लिए टीम लगा दी है।
LOVE, SEX और धोखा: साथ काम करने वाली युवती को प्रेम जाल में फंसाया, फिर शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, पीड़िता ने दबाव बनाया तो मुकरा
इंदौर क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया, “अब तक जो मामले सामने आए हैं, उनकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी गई है। इसके साथ ही परिवारजनों को भी उनके साथ हुई इस घटना की जानकारी नहीं दी जाती और न ही उनसे पूछताछ होती है। लेकिन कई मामलों में बुजुर्ग शिकायत करने में पीछे हट जाते हैं, जो व्यापारी वर्ग के हैं। ऐसे में वे गलत कदम भी उठा सकते हैं।”
संस्कारधानी में शर्मनाक हरकत: 5 साल की मासूम से दरिंदगी, सहेली के पिता ने ही किया दुष्कर्म, घर में अकेला पाकर दिया घटना को अंजाम
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने पीड़ितों से अनुरोध किया कि “अगर किसी के साथ सेक्सटॉर्शन की घटना हुई है तो क्राइम ब्रांच के कार्यालय में शिकायत जरूर करें। ठगी की शिकायत के बाद उनका पैसा भी वापस करवाया जा सकता है। अभी तक लाखों रुपए की ठगी में 37% पैसा वापस दिलवाया जा चुका है। जालसाजों की जानकारी जुटाकर उनकी धरपकड़ के लिए टीम भी लगाई गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करेंगे।”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक