हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक सब इंस्पेक्टर (SI) को बंधक बनाकर महिलाओं ने जमकर पिटाई की। बताया जा रहा है कि एसआई किसी महिला से मिलने गया था। पुलिसकर्मी को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि घटना सामने आने के बाद पुलिस ने एसआई को छुड़ा लिया।

यह पूरा मामला खजराना थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि एसआई सुरेश दूसरी महिला के साथ था, तभी इलाके के लोगों ने घेर लिया। फिर क्या आसपास की महिलाओं ने उसे बंधक बना लिया। खंभे में हाथ को बांधकर लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी। भीड़ का गुस्सा देखकर पलासिया थाने का बल बुलाना पड़ा।

ये भी पढ़ें: कोचिंग छात्राओं के सामने अश्लीलता: लड़कियों को देख मास्टरबेशन करने लगा युवक, VIDEO हुआ वायरल

वहीं घटना सामने आने के बाद खजराना पुलिस ने एसआई सुरेश को महिलाओं से छुड़ा लिया। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एसआई की पिटाई के साथ ही भद्दी-भद्दी गालियां दी जा रही है। जिससे हम आपको वीडियो नहीं दिखा सकते है।

ये भी पढ़ें: देवास के जंगल में संदिग्ध गतिविधियां: धर्म परिवर्तन की आशंका, चार हिरासत में, इंदौर में हिंदू संगठन ने की पिटाई

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H