पिछले कुछ महीनों से यह कयास लगाए जा रहे थे कि वे अपने स्वास्थ्य कारणों से हो सकता है कि अगला लोकसभा चुनाव ना लड़ें

भोपाल. भारतीय जनता पार्टी की सीनियर लीडर और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बयान दिया है कि वे अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी को अपनी मंशा बता दी है. सुषमा स्वाराज ने यह बयान इंदौर में मीडिया से बात करते हुए कही है. सुषमा स्वराज मध्य प्रदेश के विदिशा से सांसद हैं. पिछले कुछ महीनों से यह कयास लगाए जा रहे थे कि वे अपने स्वास्थ्य कारणों से हो सकता है कि अगला लोकसभा चुनाव ना लड़ें. कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी अब उन्हें राज्यसभा के जरिए संसद में भेजेगी.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का स्वास्थ्य कई महीनों से ठीक नहीं चल रहा है जिसके चलते उन्हें कई बार स्वास्थ्य लाभ के लिए अस्पताल में भी जाना पड़ा था. हालांकि वे विदेश मंत्री के रूप में अपने कार्य को कर रहीं थीं. जानकारी के अनुसार उन्होंने अपने इस फैसले से पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को अवगत करा दिया था. सुषमा स्वराज इस समय मध्य प्रदेश में हैं. वे विधानसभा के मद्देनजर बीजेपी के प्रचार अभियान में हैं. इसी क्रम में वे मंगलवार को इंदौर पहुंची जहां उन्होंने यह बयान दिया है.