हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में होमवर्क नहीं करने की बात को लेकर टीचर ने 4 साल की मासूम को बेरहमी से पीटा है. मासूम के चेहरे पर जख्म के निशान देखकर परिजनों ने मामले की शिकायत की है. मामला एमजीएम हाई सेकेंडरी स्कूल का है. स्कूल संचालक ने भी परिजनों को धमकाकर भगा दिया. जख्मी हालत में परिजन बच्ची अलमीरा को एम वाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज किया गया. खजराना थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
आम जनता की जेब से जुड़ी खबर: गर्मी के मौसम में भारी भरकम बिजली बिल से हैं परेशान, तो ऐसे बचें
महिला प्रोफेसर से 33 लाख ठगी करने वाला गिरफ्तार
इंदौर में ही केवाईसी अपडेट करने के नाम पर महिला प्रोफेसर से 33 लाख 42 हजार रुपए की ठगी की गई थी. इंदौर साइबर सेल की टीम ने झारखंड से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 8 हजार रुपये में फर्जी अकाउंट खरीदते थे, फिर अकाउंट में ठगी का पैसा ट्रांसफर करते थे. ठगी करने के लिए फर्जी सिमों का इस्तेमाल करते थे. इंदौर साइबर सेल ने हरीष दास निवासी झारखंड को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी से साइबर सेल पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.
गायों की मौत पर सियासत
इंदौर के पेडमी में अहिल्या माता गौशाला में बड़ी संख्या में गायों की मौत हुई है. मृत गायों को कुत्ते, गिद्ध, चील और कौएं समेत जंगली जानवर नोच रहे हैं. इस मामले में कांग्रेस महामंत्री केके मिश्रा ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि आधा दर्जन अन्य जिलों के बाद अब पेडमी (इंदौर) की गोशाला में मिले 150 गायों के कंकाल! क्या हो रहा है अंधभक्तों, कथित राष्ट्रवादियों, गोभक्तों! आंखें/आवाज़ कहां चली गई? इंदौरी अफसरानों, जितनी शक्ति सिर्फ CM को खुश करने व चाकरी में लगाते हो थोड़ा गो-माता पर भी ध्यान देते तो यह नहीं होता ?
आधा दर्जन अन्य जिलों के बाद अब पेडमी (इंदौर) की गोशाला में मिले 150 गायों के कंकाल!!क्या हो रहा है अंधभक्तों,कथित राष्ट्रवादियों,गोभक्तों!आंखें/आवाज़ कहां चली गई?इंदौरी अफसरानों, जितनी शक्ति सिर्फ CM को खुश करने व चाकरी में लगाते हो थोड़ा गो-माता पर भी ध्यान देते तो यह नहीं होता? pic.twitter.com/Hsc18HPfVO
— KK Mishra (@KKMishraINC) March 3, 2022
केके मिश्रा के ट्वीट पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इंदौर में इस मामले को लेकर कार्रवाई की गई है, जो जगह है, वहां लोग मरी हुई गाय फेंक जाते हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक