हेमंत शर्मा, इंदौर। मेट्रोमोनियल वेबसाइट जीवनसाथी डॉट कॉम (Jeevansathi.com) के जरिए एक शिक्षिका से 27 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बताया गया कि यूक्रेन के युद्ध में घायल होने का बहाना बनाकर रुपये ऐंठ लिए। फिलहाल इंदौर क्राइम ब्रांच ने शिक्षिका की शिकायत पर अज्ञात युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

शिक्षिका ने क्राइम ब्रांच को बताया कि उसकी दोस्ती जीवनसाथी डॉट कॉम पर एक युवक से हुई थी। जिसने खुद को आर्मी मैन बताया। शुरुआत में दोनों के बीच बातचीत होती रही और धीरे-धीरे युवक ने शिक्षिका का विश्वास जीत लिया। युवक ने खुद को सेना का जवान बताते हुए कहा कि वह देश की सेवा कर रहा है। उसने कई बार शिक्षिका से भावनात्मक बातें कीं, जिससे शिक्षिका का भरोसा उस पर और बढ़ गया।

ये भी पढ़ें: Mock Drill in MP: इंदौर में ब्लैकआउट के दौरान लूट और चोरी को लेकर अलर्ट, सिविल ड्रेस में तैनात रहेंगी क्राइम ब्रांच की 50 टीमें

एक साल से हो रही थी बातचीत, कई बार मांगे पैसे

करीब एक साल तक दोनों के बीच बातचीत चलती रही। इस दौरान युवक ने शिक्षिका से कई बार पैसों की मांग की। कभी उसने बीमारी का बहाना बनाया तो कभी दूसरे निजी कारणों का हवाला दिया। शिक्षिका ने युवक की मदद करने के लिए अपने पास से पैसे दिए और कुछ पैसे उधार लेकर भी उसे भेजे। धीरे-धीरे यह रकम बढ़कर 27 लाख रुपए तक पहुंच गई। युवक ने शिक्षिका से करीब 60 बार में यह रकम अपने खातों में ट्रांसफर करवाई। यहां तक कि उसने यूक्रेन युद्ध में घायल होने का बहाना बनाकर इलाज के लिए भी पैसे मांगे।

मिलने बुलाया तो बीमार होने की कही बात

शिक्षिका ने जब युवक से मिलने का कहा तो वह बहाने बनाने लगा। पहले उसने बीमार होने का बहाना बनाया और फिर यूक्रेन युद्ध में घायल होने की कहानी बताई। शिक्षिका को शक हुआ तो उसने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करवाई। क्राइम ब्रांच ने शुरुआती जांच में पाया कि युवक द्वारा उपयोग की गई प्रोफाइल और वेबसाइट के कुछ सर्वर दिल्ली और उत्तर प्रदेश से संचालित हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत को बड़ी राहत: जबलपुर के MP-MLA कोर्ट ने दायर परिवाद किया खारिज, ये है पूरा मामला

पुलिस ने आरोपी की पहचान और उसके ठिकाने का पता लगाने के लिए तकनीकी जांच शुरू कर दी है। इंदौर क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि महिला की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस पूरी गंभीरता से मामले की जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H