हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में व्यवसायी के सूने मकानों से 2.5 करोड़ से अधिक के गहने चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस मामले में फरार दो मुख्य आरोपियों के साथ चोरी का सोना खरीदने वाले स्वर्णकार को भी गिरफ्तार किया है।

दरअसल, 01 जुलाई 2022 की रात शांति निकेतन स्थित व्यवसायी करण राठी पिता अनिल राठी के मकान नं.123, 124 में अज्ञात चोरों द्वारा घुसकर करीब 2 से ढाई करोड़ रुपए के गहने और कैश (भारतीय और विदेशी मुद्रा) चोरी कर ले गए थे। फरियादी की रिपोर्ट पर लसुडिया पुलिस ने धारा 457 और 380 के तहत मामला दर्ज किया। थाना प्रभारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की। जिसके बाद टीम ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज और अन्य वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू की।

VIDEO: गैस सिलेंडर से भरा तेज रफ्तार ट्रक टोल नाके से टकराकर पलटा, एक कर्मचारी घायल, इधर ऑटो में लगी आग

जांच के दौरान टीम को पता चला कि इस घटना का मुख्य सरगना मनोहर सिंह निवासी ग्राम आरोलिया देवड़ा थाना उन्हेल जिला उज्जैन और धीरप उर्फ धीरज सिंह सिसोदिया हैं, जिन्होंने ईश्वर सिंह और दरबार सिंह निवासी कालिंदी गोल्ड सिटी इन्दौर के साथ वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने ईश्वर सिंह और दरबार सिंह को गिरफ्तार किया। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि मनोहर सिंह नें दोनों को चोरी में सहायता कराने के बदले 04 लाख रुपये की जमीन खरीदकर दी है। जिसके बाद पुलिस ने चोरी की वारदात में प्रयुक्त कार और जमीन को अपने कब्जे में लिया। वहीं पुलिस ने मनोहर और धीरज को नागदा के पास स्थित खेत में बनी टापरी से गिरफ्तार किया।

टीकमगढ़ में 25 फरवरी से श्रीराम कथा का आयोजन: पं. धीरेंद्र शास्त्री सुनाएंगे कथा, 27 और 28 तारीख को लगेगा दिव्य दरबार

पुलिस ने आरोपियों से चोरी के जेवर खरीदने वाले स्वर्णकार राजू राव जाधव पिता स्व.लक्ष्मणराव जाधव उम्र 35 साल को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही उससे 100 ग्राम गला हुआ सोना जब्त किया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus