हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में फिर सड़क हादसा हुआ है. सिमरोल थाना क्षेत्र में ही दोबारा एक बस पलटी है. बस पलटने से 4 लोग घायल हो गए है. सिमरोल थाना क्षेत्र के बाय ग्राम की घटना है. पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है. सूत्रों के मुताबिक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी है. एक दिन पहले ही ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने तेज रफ्तार में बस नहीं चलाने के चेतावनी दी थी. कलेक्टर ने मालवीय ट्रेवल्स की सभी बसों का परमिट रद्द करने औऱ मालिक पर एफआईआर करने के निर्देश दिए हैं.

बताया जा रहा है कि यात्री बस मंडलेश्वर से इंदौर जा रही थी. तभी सिमरोल थाना क्षेत्र के बाय ग्राम के पास तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. इस घटना के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई. साथी यात्रियों, अन्य राहगीरों और पुलिस की मदद से सभी को बाहर निकाला गया. घटना में 4 यात्रियों को चोटें आई है. जिन्हें नजदीकि अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.  

इंदौर सड़क हादसे की इनसाइड स्टोरी: कैबिनेट मंत्री के चुनावी प्रचार में व्यस्त रही पुलिस, ग्रामीणों ने खुद चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन, सही समय पर पहुंचती पुलिस तो और लोगों की बच सकती थी जिंदगी, बीजेपी नेता के करीबी का है बस

कलेक्टर मनीष सिंह ने सिमरोल थाना क्षेत्र के बाईग्राम में बस एक्सीडेंट मामले में बस के मालिक राधेश्याम मालवीय के खिलाफ़ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर मनीष सिंह ने आरटीओ को निर्देशित किया है कि मालवीय ट्रेवल्स की सभी बसों का परमिट तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दें.

इंदौर में ही 2 दिन पहले 60 यात्रियों से भरी बस 50 फीट गहरी खाई में गिर गई थी. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 24 से अधिक लोग घायल हुए थे. बस इंदौर से खंडवा जा रही थी. इसी दौरान महू के सिमरोल थाना क्षेत्र में यात्री बस भैरव घाट पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी. मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए गए थे.

इंदौर सड़क हादसे में 5 की मौत: CM शिवराज ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों को 50-50 हजार मुआवजे का ऐलान

ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने कल ही इंदौर पहुंचकर बस एसोसिएशन की बैठक ली थी. ओवर स्पीड को लेकर चेतावनी दी थी. इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह और ट्रांसपोर्ट कमीशन मुकेश जैन ने बस संचालकों चेतावनी दी थी कि तेज रफ्तार बसें चलती पाई गई तो परमिट निरस्त की जाएगी. बावजूद इसके बैठक के अगले दिन फिर तेज रफ्तार बस पलटने की घटना सामने आई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus