हेमंत शर्मा,इंदौर। मप्र के इंदौर में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना भारी पड़ गया. दो गुटों में हुई चाकूबाजी के चलते एक युवक की मौत हो गई. जबकि दोनों पक्ष के 6 लोगों से अधिक लोग घायल हुए हैं. मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष के 26 लोगों को आरोपी बनाया था. जिसमें 11 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

घूसखोरी पर लोकायुक्त की कार्रवाई: जिला ट्रेजरी ऑफिसर 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, इसलिए की थी पैसौं की डिमांड

दरअसल मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के गड़बड़ी पुल के पास का है. जहां तीन दिन पहले दो गुटों के बीच बर्थडे पार्टी में हुए विवाद ने बड़ा रूप लिया. पूरे विवाद में एक युवक की मौत और 6 से ज्यादा घायल हो गए हैं. छोटे विवाद में गैंग ने दूसरे गैंग के सदस्य को चांटा मार दिया था. उसके बाद दूसरी गैंग ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि एक दिन कुत्ते की मौत मरेगा.

मध्यप्रदेश: स्वाइन फ्लू से महिला की मौत ! एक सप्ताह पहले बिगड़ी थी तबीयत, 2 पॉजिटिव मरीजों का अस्पताल में चल रहा इलाज

वर्चस्व की इस लड़ाई में दोनों गैंग ने एक दूसरे पर हथियारों से हमला कर दिया था. जिसमें एक युवक राजा खाड़े की चाकू लगने से मौत हो गई थी. दोनों गैंग के 6 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. पूरे मामले में पुलिस ने 26 लोगो को आरोपी बनाया था. जिसमे से 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसमे दो आरोपी बालिग है, बाकि सभी नाबालिग है. वही घायल आरोपियों को पुलिस ठीक होने के बाद गिरफ़्तार करेगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus