हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के राऊ थाना क्षेत्र की सिलीकॉन सिटी में दर्दनाक हादसा हो गया। कॉलोनी के दो छात्रों की करंट लगने से मौत मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।

दरअसल इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र स्थित सिलिकॉन सिटी में करंट लगने से दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक छात्र सिलिकॉन सिटी की एक बिल्डिंग के तीसरी मंजिल पर रहते थे। कूलर सुधारते वक्त एक छात्र हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया तो वहीं दूसरे छात्र ने उसे बचाने की कोशिश की जिससे वह भी करंट की चपेट में आ गया। करंट से दोनों छात्रों की मौत हो गई। मृतक छात्रों के नाम दिव्यांश पिता मनोज कानूनगो 21 साल निवासी कमलापुर जिला देवास और नीरज पिता मनोहर पटेल 26 साल निवासी भटानी देवास है। बताया जा रहा है की दोनों इंदौर में रहकर बी फार्मा की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाकर जांच शुरू कर दी है।

ओला ई स्कूटर चालक ने किया रेपः युवती ने घर जाने कराई थी बुकिंग, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H