कमल वर्मा, ग्वालियर। शहर में घर में सो रही युवती के साथ अज्ञात बदमाश ने धारदार हरियार की नोक पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर और फरार हो गया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी हैं।

दरअसल ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र में आने वाले कमल सिंह के बाग में युवती अपने परिवार के साथ निवास करती हैं दरयानी रात युवती अपने कमरे में सो रही थी और उसकी मां और बहन बगल के कमरे में सो रही थी। युवती जिस कमरे में सो रही थी उस कमरे का दरवाजा खुला और कूलर रखा हुआ था। देर रात अज्ञात बदमाश मेन गेट से कूदकर घर के अंदर आया और जिस कमरे में युवती सो रही थी वहां पहुंचकर धारदार हरियार दिखा जान से मारने की धमकी देकर अपनी हवस का शिकार बनाया। दुष्कर्म के बाद मौके से फरार हो गया। युवती ने बदमाश के जाने के बाद घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजन युवती को लेकर शिकायत करने इंदरगंज थाने पहुंचे। इंदरगंज थाना पुलिस ने देर रात अज्ञात बदमाश के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की हैं। फिलहाल पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही हैं और जल्द बदमाश को गिरफ्तार करने की बात कही हैं।

भारत गौरव पर्यटक ट्रेनः 15 जून को पुरी-गंगासागर, काशी यात्रा के साथ रामलला दर्शन के लिए होगी रवाना

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H