शब्बीर अहमद, भोपाल. MP Nursing Scam: मध्य प्रदेश नर्सिंग फर्जीवाड़े से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. मध्यप्रदेश नर्सिंग काउंसिल ने कॉलेजों की लिस्ट जारी की है. जिन कॉलेजों के संचालन फर्जीवाड़े में गिरफ्तार उनके नाम भी नामंकन सूची में हैं. रिश्वत देकर कॉलेजों को सूटेबल सूची में जगह दिलाने के फर्जीवाड़े के बाद भी इन कॉलेजों को नामांकन सूची में शामिल किया गया.

2022-23 के इनरोलमेंट के लिए सूटेबल कॉलेजों की सूची में उन कॉलेजों के नाम शामिल जिनके संचालक रिश्वत कांड में पकड़े गए. यह सूची उन कॉलेजों की है, जहां परीक्षा के लिए छात्रों को नामांकन कराना है. 20 मई को जारी की गई सूची में कुल 132 कॉलेजों के नाम हैं.

हैरानी की बात ये है कि इनमें वे कॉलेज भी शामिल हैं जिनके प्रिंसिपल रिश्वत देते रंगे हाथों पकड़े गए हैं. इतना ही नहीं, प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन भी सोमवार को जारी किया गया. यानी सीबीआई द्वारा छापेमारी और भ्रष्टाचारियों की गिरफ्तारी की खबर आने के बाद आनन-फानन में नामांकन प्रक्रिया शुरू के लिए सूची जारी की गई.

इन कॉलेजों से जुड़े लोग रिश्वत कांड में शामिल और इनरोलमेंट सूची में भी नाम

मलय नर्सिंग कॉलेज भोपाल, अरविंदो नर्सिंग कॉलेज भोपाल, मेहको नर्सिंग कॉलेज भोपाल, एपीएस नर्सिंग कॉलेज भोपाल, आरडी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज इंदौर, प्रत्यांश नर्सिंग कॉलेज इंदौर, आधार नर्सिंग कॉलेज रतलाम, धार कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग धार, डॉ एम बी शर्मा नर्सिंग कॉलेज रतलाम शामिल है.

इधर, नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले में सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज की बर्खास्तगी के बाद एक और कार्रवाई हुई है. CBI ने इंस्पेक्टर सुशील मजोका को निलंबित कर दिया है. डेपोटेशन पर CBI में आये इंस्पेक्टर ऋषिकांत असाटी की सेवाएं राज्य सरकार को वापस कर दी गई हैं. मामलें में जल्द अब पटवारियों और नर्सिंग अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H