चंकी बाजपेयी, इंदौर। बीते दिनों इंदौर में हुए दर्दनाक ट्रक हादसे के मामले में पुलिस ने न्यायालय से पूछताछ के लिए ट्रक चालक और हेल्पर शंकर को रिमांड पर लिया है। इस दौरान उसके दस्तावेजों से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। बताया जा रहा है कि ड्राइवर गुलशेर का ड्राइविंग लाइसेंस 6 साल पहले ही एक्सपायरी हो चुका था। उसके बावजूद वह भारी वाहन चल रहा था। 

थाना एरोड्रम पुलिस के मुताबिक, कालानी नगर से बड़ा गणपति के बीच तक ट्रक (एमपी 09 जेडपी 4069) से हुए हादसे में प्रो. लक्ष्मीकांत सोनी, कैलाशचंद जोशी और महेश की मौत हो गई थी। वहीं एक दर्जन से ज्यादा राहगीर घायल हो गए थे। पुलिस नशेड़ी चालक गुलशेर के साथ हेल्पर शंकर और एक  रिश्तेदार से भी पूछताछ कर रही है। 

चालक से पुलिस रिमांड में कई जानकारियां मिली हैं। उसके खिलाफ अब तक दो एफआईआर दर्ज हो चुके हैं। मामले में पुलिस को ट्रक मालिक साहिल खान निवासी तंजीम नगर की तलाश है जो धरमपुरी में रह रहा है। पुलिस टीम ने वहां दबिश दी, लेकिन मकान पर ताला मिला। ट्रक मालिक परिवार सहित गायब है जिसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H