हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में युवा नशे की जद में आ चुके हैं। लड़के से लेकर लडकियां सड़कों पर देर रात नशा करते देखे जा सकते हैं। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी इसे लेकर आवाज उठा चुके हैं। बावजूद इस पर रोकथाम होती दिख नहीं रही है। जूनी इंदौर इलाके में इसी से जुड़ी एक घटना ने मंगलवार रात विवाद का माहौल बना दिया।
मजदूर का अनोखा ऑपरेशन: पेट के आर-पार हुए सरिया को ग्राइंडर से काटा, देखें हैरान करने वाला Video
सपना संगीता रोड पर मीनाक्षी पान कॉर्नर पर कुछ युवक, युवतियों को नशा कराते हुए पकड़े गए। जानकारी मिलते ही हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक सुमित हार्डिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मीनाक्षी पान कॉर्नर पर कुछ युवक और युवतियां नशा कर रहे हैं। मौके पर पहुंचने पर दो युवक सोहन और मुस्तफा खान को नशे की हालत में पकड़ा गया।
दोनों युवक सिगरेट में नशे का पदार्थ भरकर पी रहे थे। साथ ही उनके साथ कुछ लड़कियां भी मौजूद थीं। इसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक